पिथौरा -/रात में हैवान बना पिता 5 वर्षीय बच्चे की आंख फोड़ने की खबर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज ।
मामला छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के पिथौरा थानां का है जहां एक पिता रात को हैवान बन बैठा और अपने 5 वर्षीय बच्चे की दोनों आंखे फोड़ने की खबर है ।
पिथौरा थाना के एफआईआर कॉपी देखने पर बताया गया है कि मैं ग्राम ठाकुरदियाखुर्द का निवासी हूं कक्षा 12 वी तक पढाई किया हूं टेलर का काम करता हूं दिनांक 04.09.23 के रात्रि लगभग 09.30 बजे मेरे बुआ का लडका गजानंद सिन्हा शराब पीने का आदी है शराब पिया था एवं नशा की गोली सनन खाया था
अपने माता रूखमणी सिन्हा को शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर रहा था पैसे नही देने पर गाली गलौच कर मारने पीटने के लिये दौडा रहा था मेरी बुआ बचाव बचाव कर चिल्ला रही थी तब मैं अपने घर से बाहर निकला देखा कि गजानंद सिन्हा गुस्से में घर के परछी में अपने बच्चे जयकुमार सिन्हा पिता गजानंद सिंह उम्र 05 साल साकिन ठाकुरदियाखुर्द को पकड लिया और धारदार
परसूल से जयकुमार सिन्हा के दोनो आंखो को 03-04 बार मारकर चोंट पहुंचाया है जिससे जयकुमार सिन्हा के दोनों आखों से खून निकल रहा था डायल 112 पुलिस को फोन कर बुलाये तब ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर आये थे डक्टर अवनीश कौर चेक कर जिला अस्पताल महासमुंद रिफर कर दिया
जिसे ईलाज हेतु जिला महासमुंद ले गये। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। मामले में पिथौरा थानां में आरोपी के ख़िलाप
326-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।
वही एक स्थानीय मीडिया पर भी इस खबर का कभरेज किया गया है वह खबर देखने पर पता चलता है कि घटना के बाद परिवार को कितना तकलीफ उठाना पड़ा खबर में बताया गया है कि बच्चे की स्थिति बहुत ही खराब था एम्बुलेंस भी नही मिल रहा था वही
मीडिया में एक बयान छपा है जिसमे बताया गया है कि रात को आरोपी ने किसी से फोन पर बात की और आंख फोड़ने के लिए बोला और जिसके बाद ही पिता ने अपने ही बच्चे की आंख फोड़ डाली