बसना सरायपाली : बीमार नही रहा लाचार हो रहा मुफ्त उपचार रासन कार्ड आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज और कई छोटी बड़ी ऑपरेशन ।
ओ दिन गए जब कई बड़ी छोटी बीमारियों के लिए लोग बड़े शहर और इलाज में लगने वाले रकम के लिए मध्यम और गड़ीब तबके के लोगो को अपने जमीन और जेवर तक गिरवी रखने पड़ते थे छत्तीसगढ़ सहित भारत मे इन शासकीय योजनाओं के तहत निःशुक्ल इलाज के पहले लोगो को दर बदर भटकना पडता था बता दें कि सरायपाली और बसना में निजी अस्पताल नही होने से पहले लोगो को ओडीसा और रायपुर और बड़े सहरो की और प्रस्थान करना पड़ता था लेकीन अब कुछ वर्षों सरायपाली में भारती अस्पताल वही बसना में अग्रवाल अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल खुलने पर लोगो ने राहत की सांस ली है भारत और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चालये जा रहे कई बड़ी गम्भीर बीमारियो का इलाज अब सरायपाली के भारती अस्पताल और बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में कई बड़ी सर्जरी और बीमारियो का सफल ऑपरेशन कहे या इलाज संभव हो रहा है इन अस्पतालो में इस्पेसलिट तो है ही साथ बड़े शहरों से भी डॉक्टरों को बुलाकर योजना अनुसार मरीजो को स्वास्थ सम्बन्धी इलाज और फायदा पहुचाया जा रहा है बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना तो अब एक सुपर इस्पेसलिस्ट हॉस्पिटल में गिनते आने लगा बसना से जुड़े अन्य जिलों से भी लोग आकर यहां इलाज करवा रहे है ।
अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में राशन कार्ड / आयुष्मान योजना
के अन्तर्गत
निःशुल्क ऑपरेशन
AGRAWAL
NURSING HOME
MULTISPECIALTY CENTER
सर्वे सन्तु निरामयाः
राशन कार्ड / आयुष्मान योजना
के अन्तर्गत
निःशुल्क ऑपरेशन
हार्निया
बच्चे दानी संबंधित
पित्त की थैली एवं पथरी
बवासीर, भगन्दर का लेजर द्वारा ऑपरेशन
नाक, कान, गले एवं थायराइड सूजन
पेशाब की थैली की पत्थरी
शरीर में हर प्रकार की गांठ
प्रोस्टेट अपेंडिक्स लिवर एवं
पेट संबंधित सभी ऑपरेशन
अग्रवाल नर्सिंग होम
बसना, जिला- महासमुंद (छ.ग.)
बीमार नही रहा लाचार” “हो रहा मुफ्त उपचार”
आपातकालीन |
सी. टी. स्कैन
सेवा उपलब्ध
उपलब्ध
सम्पर्क नम्बर 84618-11000
77708-68473
77730-86100
नही हो रहा है निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से डिलीवरी एवं बच्चेदानी ऑपरेशन बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम की बड़ी पहल , इलाजो में विशेष छूट
जानकारी के अनुसार अब आयुष्मान कार्ड से डिलीवरी एवं बच्चेदानी ऑपरेशन नही हो रहा है इसके लिए अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना द्वारा
गरीबी रेखा एवं बीपीएल राशन कार्ड के नीचे जीवन यापन करने वाले के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में विशेष छूट-
नॉर्मल डिलीवरी मात्र – 5000 रुपए
सिजेरियन डिलीवरी मात्र ₹15000
बच्चेदानी ऑपरेशन संबंधित ऑपरेशन मात्र ₹15000
नसबंदी ऑपरेशन मात्र ₹4000
में किया जा रहा है|
उपरोक्त पैकेज में जनरल वार्ड ,रहना एवं, जांच और दवाइयां ,की सुविधा सम्मिलित है|
प्रसव के बाद नवजात शिशु को इलाज की आवश्यकता पड़ने पर शिशु का इलाज आयुष्मान कार्ड से पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा|