Sunday, July 13, 2025
महासमुंदसरायपाली : चोरों के निसानो में अब गोठान इस माह गोठान में...

सरायपाली : चोरों के निसानो में अब गोठान इस माह गोठान में चोरी की ये दूसरी घटना सरपँच ने दर्ज करवाया एफआईआर ।

सरायपाली : चोरों के निसानो में अब गोठान इस माह गोठान में चोरी की ये दूसरी घटना सरपँच ने दर्ज करवाया एफआईआर ।चोरों के निसानो में अब गोठान इस माह गोठान में चोरी की ये दूसरी घटना सरपँच ने दर्ज करवाया एफआईआर बता दें कि इसके पहले सरायपाली जनपद अंतर्गत सिंघोडा थाना क्षेत्र से ग्राम पंचायत रूढा से मोटर पम्प की चोरी की घटना सामने आया था जिस मामले में पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाप

एफआईआर दर्ज किया था आज दिनांक 21/10/2023 को श्वेत कुमार बाघ सरपंच, ग्राम पंचायत ईच्छापुर (आश्रित ग्राम टेंगनापाली) द्वारा ग्राम टेंगनापाली के गौठान में लगे शासकीय सोलर मोटर पम्प, केबल वायर एवं पैनल बोर्ड चोरी होने के

सरायपाली : गोठान से मोटर पम्प की चोरी सरायपाली पुलिस ने की अज्ञात के ख़िलाप एफआईआर

संबंध में एक लिखित आवेदन एवं पंचायत प्रस्ताव पेश किया कि उक्त आवेदन एवं पंचायत प्रस्ताव पर अपराध धारा सदर 379 भा.द.वि. का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। श्वेत कुमार बाघ पिता तुलाराम बाघ उम्र 33 वर्ष ग्राम टेंगनापाली का निवासी हूं।

 

वर्तमान में ग्राम पंचायत ईच्छापुर का सरपंच हूं। दिनांक 27.07.2023 को मैं अपनें गांव का गौठान में गया था जहां सोलर पम्प चालू हालत में था पुन: दिनांक 01.08.2023 को मैं गौठान गया था जहां गौठान में लगा शासकीय सोलर पम्प का पैनल बोर्ड नही था तब मैं पता किया तो पम्प व केबल वायर भी नही था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। चोरी के संबंध में दिनांक 09.08.2023 को पंचायत प्रस्ताव नया मोटर लगानें के संबंध में पास किये। पंचायत प्रस्ताव को क्रेड़ा विभाग रायपुर में पेश किया था कि क्रेड़ा विभाग द्वारा पुलिस थाना से एफआईआर की कपी लानें पर नया पम्प देना संभव होना बतानें पर शासकीय 05 एचपी का सोलर पम्प एवं सोलर पम्प का केबल वायर करीबन 100 मीटर, पेनल बोर्ड कुल कीमती लगभग 20000 रूपये (बीस हजार रूपये) को कोई अज्ञात

 

व्यक्ति चोरी कर ले गया है के संबंध में लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं। मेरे आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच कार्यवाही करनें की कृपा करें। श्वेत कुमार बाघ आवेदक श्वेत कुमार बाघ (सरपंच) ग्राम पंचायत ईच्छापुर मो0न0 – 6263974223 मामले में बलौदा  पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाप एफआईआर दर्ज कर लिया है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना में पार्षद के भाई से मारपीट, गंभीर चोटें, आरोपी पर FIR दर्ज

बसना में पार्षद के भाई से मारपीट, गंभीर चोटें, आरोपी पर FIR दर्ज बसना (प्रतिनिधि): दिनांक 12 जुलाई 2025 की प्रात: लगभग 4:00 बजे वार्ड...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...