सरायपाली : गोठान से मोटर पम्प की चोरी सरायपाली पुलिस ने की अज्ञात के ख़िलाप एफआईआर महासमुन्द जिले का यह पहला मामला नही है कि गोठान में चोरी हुवा हो अधिकतर गोठान गांव से बाहर में है और ऐसी चोरी के घटनाएं जिले में और देखने को मिला है जिसमे गौठान से मोटर पम्प की चोरी हो चुके है चोरों के निशाने पर शासकीय सम्पति भी रहती है जैसे स्कूलो में होने वाली चोरियों की घटनाएं
मैं थाना सिंघोडा मे प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 16/10/2023 को प्रार्थिया निलिमा प्रधान पति स्व. यशवंत प्रधान उम्र 35 साल साकिन बेलटिकरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद, थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत रूढा के गोठान मे लगे एक नग पुरानी ईस्तेमाली 05 एच. पी. सोलर सबमर्सिबल पम्प कीमती 15000 रूपये को दिनांक 04/10/2023 से 05/10/2023 के दरम्यानी रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया मे अपराध धारा 379 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। आवेदन नकल जैल है प्रति थाना प्रभारी थाना सिंघोडा विषय अज्ञात के खिलाफ मोटर पम्प चोरी की

सूचना दर्ज करने बाबत्। महोदय विषयांतर्गत लेख है कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मे गौठान संचालित है। ग्राम पंचायत रूढा के गौठान मे क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पम्प स्थापित किया गया है। ग्राम पंचायत रूढा के गोठान स्थल मे दिनांक 04/10/2023 व

05/10/2023 के बीच की रात्रि कुछ अज्ञात लोगो द्वारा मोटश्र पम्प चोरी कर लिया गया है। मोटर पम्प कोसमो कम्पनी का था, पम्प के चोरी हो जाने पर ग्राम पंचायत के महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन मे परेशानी हो रही है। अत: महोदय से निवेदन है कि अज्ञात लोगो के खिलाफ चोरी की सूचना दर्ज करवाने की विशेष कृपा करे। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाप 379-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।




