अग्रवाल नर्सिंग होम बसना की एक और बड़ी उपलब्धि। महासमुंद जिले का पहला नी रिप्लेसमेंट सर्जरी हुआ बसना में। देखें वीडियो…

मरीज ने अपने घुटने का प्रत्यारोपण सर्जरी

विशाखापट्टनम जैसे बड़े अस्पताल में करवाने के बाद अपने दूसरे घुटने की सर्जरी के लिए चुनाअग्रवाल नर्सिंग होम बसना को।

छूईपाली निवासी कैलाश बारीक जोकि अपने घुटनों के दर्द एवं चलने में असमर्थ पिछले 4 सालों से अपनी पीड़ा से जूझ रहा था उन्होंने अपना बाएं घुटने का प्रत्यारोपण विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध अस्पताल में करवाया था आज 3 साल बाद जब उन्हें पता चला विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन डॉ संदीप सर्राफ अग्रवाल बसना में उपलब्ध है तो उन्होंने अपने बाएं घुटने का प्रत्यारोपण उनसे परामर्श कर बसना में कराने का फैसला लिया जिनका सफल गोल्ड नी ट्रांसप्लांट बसना जैसे छोटे कस्बे में न्यूनतम दरों में विशाखापट्टनम के प्रख्यात डॉक्टर संदीप सराफ द्वारा दिनांक 5 अप्रैल को किया गया और मरीज की छुट्टी मात्र 4 दिनों में अस्पताल से की गई ज्ञात हो घुटना प्रत्यारोपण के 48 घंटे बाद मरीज चलने में असमर्थ था एवं 72 घंटे बाद सीढ़िया से उतरने चढ़ने में समर्थ रहा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एन के अग्रवाल ने बताया यह मरीज का विश्वास है की मेट्रोपॉलिटियन सिटी से यानी बड़े शहरों से ऑपरेशन कराने के बाद मरीज का चयन छोटे कस्बे में स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम को अपने स्वास्थ्य के लिए एवं इतनी बड़ी जटिल सर्जरी के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम को चुना गया और हम उसके विश्वास पर खरे उतरे यह हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है ज्ञात हो गोल्ड नी रिप्लेसमेंट महासमुंद जिले का प्रथम ऑपरेशन रहा और मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर जा चुका है।

महासमुन्द सहित प्रदेश भर में कोरोना के 326 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

छत्तीसगढ़ में कल 12 , 04 ,2023 को 4381 सैंपल की जांच हुई जिसमें 326 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में कोरोना संक्रमित संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है प्रदेश में 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोई नया मामला नही आया

प्रदेश भर में बलराम पुर से 1 , कोरिया से 7 , बालोद से 7 , बलौदाबाजार से 7 , बेमेतरा से 8 , जांजगीर चापा से 8 , गरियाबंद से 9 , कोरबा से 9 , रायगढ़ से 10 , दंतेवाड़ा से 11 , गौरेला पेंड्रा मरवाही से 1 , महासमुंद से 12 , सरगुजा से 14 , सूरजपुर से 20 , बिलासपुर से 20 , बीजापुर से 21 , धमतरी से 22 ,कांकेर से 24 , दुर्ग से 29 , राजनांदगांव से 31 , रायपुर से 44 , कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए

महासमुन्द सहित प्रदेश भर में कोरोना के 326 व्यक्ति संक्रमित पाए गए

महासमुन्द सहित प्रदेश भर में कोरोना के 326 व्यक्ति संक्रमित पाए गए

हेमन्त वैष्णव रायपुर महासमुंद

छत्तीसगढ़ में कल 12 , 04 ,2023 को 4381 सैंपल की जांच हुई जिसमें 326 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में कोरोना संक्रमित संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है प्रदेश में 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोई नया मामला नही आया

प्रदेश भर में बलराम पुर से 1 , कोरिया से 7 , बालोद से 7 , बलौदाबाजार से 7 , बेमेतरा से 8 , जांजगीर चापा से 8 , गरियाबंद से 9 , कोरबा से 9 , रायगढ़ से 10 , दंतेवाड़ा से 11 , गौरेला पेंड्रा मरवाही से 1 , महासमुंद से 12 , सरगुजा से 14 , सूरजपुर से 20 , बिलासपुर से 20 , बीजापुर से 21 , धमतरी से 22 ,कांकेर से 24 , दुर्ग से 29 , राजनांदगांव से 31 , रायपुर से 44 , कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए

नौगड़ी में महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल।

बसना। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश आवान पर एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी के नेतृत्व मे ओबीसी जिलाध्यक्ष श्री चंद्र कुमार पटेल “मिलो भैया” के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी के सहयोग से आज देश के महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती नौगड़ी मे धुमधाम से मनाया गया जिसमें बेटी पढाओ बेटी बचाओ प्रकल्प के प्रदेश के सदस्य मुख्य अतिथि डॉक्टर एन.के. अग्रवाल जिन्होंने ज्योतिबा फुले के जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही साथ देशभक्ति के अलेख जगाई एवं गांव के बड़े बुजुर्ग 5 लोगों का सम्मान जगदीश पटेल,गणेश सोनी, रामरतन पटेल,लोके भोई ,रोहि दास बरिहा को भगवा गमछा एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार को आने वाला राज्य चुनाव मे बहुमत देकर राज्य मे बीजेपी सरकार बनाने की अपील की तथा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास राजन जी के द्वारा केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी अवगत कराया गया भाजपा जनों को इस अभियान में पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी ग्रामीणों ने अपने परंपरा अनुसार किये जा रहे विभिन्नता पर अपना विचार रखा ।

उक्त अवसर पर भाजपा मंडल बसना के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ,किसान मोर्चा मंडल सुनील प्रधान ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मधुमंगल प्रधान ,सुरेन्द्र भोई , भाजपा व्यापारी संघ के प्रदेश सदस्य मुरारी अग्रवाल, बसना नगर पंचायत के लोकप्रिय पार्षद महेन्द्रर सिंह अरोरा पींटू जी ,बुथ अध्यक्ष निलाम्मबर पटेल के साथ साथ जगदीश पटेल,गणेशसोनी,रामरतन पटेल, लोके भोई,रोहिदास बरिहा ,बुथ पालक गधाधर पटेल, गोपाल नायक ,धनेश्वर प्रधान, बद्री प्रसाद पटेल, कुशल मंच का संचालन एवं आभार व्यक्त परदेशी पटेल ने किया एवं बडी संख्या मे ग्राम वारी उपस्थित रहे ।

धारा 144 लागू महासमुंद से breking news जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन, सार्वजनिक स्थानों में भीड़ एवं अवांछित विचरण आदि प्रतिबंधित

धारा 144 लागू महासमुंद से
breking news जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन, सार्वजनिक स्थानों में भीड़ एवं अवांछित विचरण आदि प्रतिबंधित

हेमन्त वैष्णव
महासमुंद 12 अप्रैल 2023/

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बेमेतरा में हुई दो समुदायों के बीच विवाद को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था बनी रहे, इस बाबत् एवं जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन आदि को प्रतिबंधित कर द.प्र.सं. की धारा 144 लगा दी है। इस आशय के आदेश आज शाम जारी कर दिए गए हैं।

यह धारा जिला महासमुन्द के सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र यथा महासमुन्द, तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली अंतर्गत उपरोक्त स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु विभिन्न प्रकार के सभा, धरना, . रैली, जुलूस के आयोजन, सार्वजनिक स्थानों में भीड़ एवं अवांछित विचरण आदि को प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति समूह 05 या 05 से अधिक लोगों की भीड़ जुटाकर एकत्र नहीं होंगे और न ही घुमेंगे। कोई भी व्यक्ति न तो किसी प्रकार का शस्त्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशुल, खुकरी, सांग एवं बल्लम अथवा अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा।

यह आदेश शासकीय कर्तव्य पर तैनात अधिकारी / पुलिस कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। जो व्यक्ति शासकीय कर्तव्य पर है, कर्तव्य के दौरान अस्त्र-शस्त्र धारण कर सकेंगे। यह आदेश महासमुन्द जिले के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र यथा महासमुन्द, तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली सीमा क्षेत्र के लिए प्रभावशील होगा, जो आगामी आदेश तक प्रभावशील होगा।

बसना – ग्राम मोहगांव (पथरला) में मंदिर विवाह का आयोजन रखा गया था जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए|

ग्रामीणजन बहुत उत्साहित थे अतिथियों का धूम धाम से बाजे गाजे व फटाखों के साथ तथा टेग व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया,अतिथियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर खेत्र की सुख शांति की कामना की

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने कहा की शिव पार्वती विवाह की कथाशिव विवाह कथा को भारत की आध्यात्मिक कथाओं में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

फिर उन्होंने शिव पार्वती विवाह कथा के बारे में बताया , और ग्राम वासियों के शुख शांति की कामना भगवान शिव व माता पार्वती से की |

जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने गाँव की एकता को लेकर सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा की इस गाँव में जो सप्ताहभर का आयोजन,हमारे देवी देवता का विवाह,भगवान का पूजा – अर्चना रखा गया है यह एकजुटता का ही परिचय है एसे ही एकता भगवान इस क्षेत्र में बनाये रखें |जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा की एसे धार्मिक कार्य पूजन होने से खुशहाली आती है |

अतिथियों ने मंदिर के लिए जमीं दान करने वाले मधु का विशेष धन्यवाद किया इस अवसर पर

रिखीराम,रामरतन,हंसराम,निशादराम,बाबूलाल,उदयराम,आशाराम,रेशम,सहदेव,रामलाल बैगा,परसुराम और जमीन दान देने वाले मधु सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल ….

श्री बालाजी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में सीजी एसिकॉन 2023 द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवार्ड से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक व बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल को सम्मनित किया गया है|


महासमुंद जिले के बसना अंचल में विगत 40 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा देते आ रहे अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक व वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एन के अग्रवाल को श्री बालाजी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में सीजी एसिकॉन द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवार्ड से सम्मानित किया गया|डॉक्टर एन के अग्रवाल बसना में ही रहकर स्थानीय लोगों को 40 वर्षों से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते आ रहे है डॉक्टर एन के अग्रवाल चिकित्सकीय कार्य के लिए समर्पित माने जाते हैं,अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक जो एक सरकारी डॉक्टर थे, रिटायरमेंट के बाद 6 बिस्तरों का एक अस्पताल से सुरुवात किए और आज मल्टीस्पेशलिस्ट 100 बिस्तर अस्पताल के रूप में अंचल के लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं| अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में स्टॉप द्वारा बेहतर ढंग से मरीजों का देखभाल करते है अस्पताल में सभी मरीजो के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर हमेशा उपलब्ध रहते है साथ ही अस्पताल में कई नई तकनीक की मशीनें लगी हुई हैं जो मरीजो के इलाज को और भी बेहतर बनाती है|

अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट  अवार्ड मिलने पर पूरे अंचलवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है । यह खबर मिलते ही विभिन्न माध्यमों से बधाई एवम शुभकामना संदेश डॉक्टर एन के अग्रवाल को दिया जा रहा है ।

 

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के दन्त रोग विभाग में 12 अप्रैल 2023 को निःशुल्क ओ.पी.डी. एवं ओ.पी.जी. एक्स – रे ……

छत्तीसगढ़ के प्रख्यात दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक लाठ 12 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे |

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के प्रख्यात रूट केनाल एवं इम्प्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल प्रतिदिन उपलब्ध 

12 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में निःशुल्क ओ.पी.डी. एवं ओ.पी.जी. एक्स – रे किया जायेगा 

सम्पर्क करें –

9165266994

9893153699

7773086100

7773086100

महासमुंद-/ हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता योजना क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है सत्यापन का काम

महासमुंद-/ हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता योजना क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है सत्यापन का काम

जिले में अब तक 2100 युवाओं ने किए ऑनलाइन आवेदन

क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है सत्यापन का काम

पात्र युवाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए

महासमुंद 10 अप्रैल 2022/

महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 2100 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनके सत्यापन का काम क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार श्री ए.ओ. लहरी ने बताया कि 10-12 ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के 4-5 वार्डों का एक-एक क्लस्टर बनाया गया है। ताकि युवाओं को ज्यादा मूवमेंट न करना पड़े। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। उप संचालक रोजगार द्वारा क्लस्टर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और सत्यापन की कार्यवाही की गई। सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है। महासमुंद जिले के महासमुंद सहित 1 अप्रैल को कुल 75 आवेदन शिक्षित बेरोजगार युवा, युवतियों ने छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किए।
इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे दिए गए उनके बैंक खाते में जाएगा। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हितग्राहियों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक के पूरे परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी, 18 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है।

इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए www.berojgaribhatta.cg.nic.in में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वेबसाइट में आवेदक को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय ओटीपी की एंट्री करनी होगी। ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक को अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार पर पोर्टल में आवेदन के लिए लॉग-इन करना होगा। आवेदक को अपने सभी मूलभूत जानकारी निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार पोर्टल में अपलोड करनी होगी।

शिक्षको के शराब और चिकन पार्टी में स्कूली बच्चों को डरा धमका कर भगाया विरोध करने पर महिलाओं और ग्रामीणों से भी गाली गलौच

सरायपाली -/ शिक्षको के शराब और चिकन पार्टी में स्कूली बच्चों को डरा धमका कर भगाया विरोध करने पर महिलाओं और ग्रामीणों से भी गाली गलौच

सरायपाली हेमन्त वैष्णव

महासमुन्द जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला समदरहा में स्कूली शिक्षिको के खिलाप गंभीर आरोप लगाए गए है ग्रामीणों के माने तो ग्राम पंचायत कुसमी सरार अन्तर्गत आने वाले गांव हराडासरार के प्राथिमक शाला में समदरहा स्कूल के शिक्षक दसरथ नंद और हराडासरार के हेड मास्टर विजय कुमार दाश द्वारा स्कूल में सराब और चिकन पार्टियां मनाया जाता है लेकिन 23 , 03 ,2023 को ऐसा नही हुवा स्कूल में सराब और चिकन पार्टी के बाद समदरहा के शिक्षक दसरथ नंद के द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल से मध्यान्ह भोजन के पहले भगा दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि सायद उस दिन शिक्षक दसरथ नंद को शराब का नसा ज्यादा हो गया था दसरथ नंद के स्कूली बच्चों को डरा धमका के भगाने लगा जिसके बाद कुछ ग्रामीणों और महिला स्व सहायता समूह के ।महिलाओ द्वारा विरोध करने पर उनसे भी शिक्षक दसरथ नंद द्वारा गाली गलौच देने लगा और फिर से बकरा पार्टी और सराब पार्टी के धमकी देने लगा ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से कहना है दूसरे स्कूल से एक शिक्षक आकर शराब और चिकन मटन के पार्टियां मनाकर महिलाओं और ग्रामीणों और बच्चो के साथ अभद्र गाली गलौच किया गया

जिन बच्चो के देखभाल आर पढ़ाई के लिए स्कूल शिक्षिको 20 से 40 हजार तक सैलरी दे रही है लेकिन अपने कर्तव्यों को पालन नही करते है और उसी सैलरी से ऐसे शिक्षिक स्कूल में ही स्कूल समय मे बच्चों को पढ़ाने छोड़ शराब और चिकन पार्टियां मनाया जा रहा है क्या स्कूलों में ऐसे पढ़ाई होता है
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत है एसडीएम सरायपाली से की है अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे शिक्षको के खिलाप क्या कार्यवाही होगी