महासमुंद / ट्रक और हाइवे के हादसे में ट्रक चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया एक की पैर कटने की खबर!
महासमुंद / एनएच-53 झलप बनिया ढाबा के पास धान से भरा ट्रक खड़ी हाइवा से टकरा गया। जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से गायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार धान से भरी ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23 एफ 1695 पिथौरा से झलप की ओर आ रहा
था, जहां झलप स्थित पेट्रोल पंप के पास हाइवा क्रमांक सीजी 10, बीएस 6544 से टकराया गया। हादसे में ट्रक चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया था।

सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची 112 के जवान हेमदास जेंड्रे, चालक भगत विश्वकर्मा ने लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक बाहर निकाला गया। ट्रक चालक का एक पैर कट गया था। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा पहुंचाया गया। जहां से उसे रायपुर रिफर किया गया है।
