महासमुंद / बाजार में मौजूद लोगों ने चोर को पहचाना और उसे पकड़ने में डायल 112 की मदद की।
महासमुंद जिले के झलप बाजार मे मोबाइल चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाजार में मौजूद लोगों ने चोर को पहचाना और उसे पकड़ने में डायल 112 की मदद की। पटेवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है। पटेवा थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि शनिवार को ग्राम झलप में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। इसी मौके का
फायदा उठाकर एक व्यक्ति लोगों का मोबाइल चुरा रहा था। बाजार में मोबाइल चोरी होने की हलचल मची तो एक व्यक्ति
पर शक हुआ तो उसे पकड़ने लगे। इतने में डायल 112 की टीम भी वहां पहुंच गई। आरोपी को लोगों की मदद से पकड़ा गया। आरोपी अजय ध्रुव ( 37 ) निवासी ग्राम भीमखोज के
कब्जे से तीन मोबाइल जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति आदतन अपराधी है। पहले भी चोरी के मामलों में जेल चुका है। मामले को लेकर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं मामले को

लेकर ग्राम पचरी निवासी पालेश्वर डड़सेना (27) ने पटेवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उसने बताया कि शनिवार को वह शाम करीब साढ़े 5 बजे साप्ताहिक बाजार झलप में
सब्जी खरीदने गया था। बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान उनकी शर्ट के जेब से किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। आसपास पता किया तो झलप बाजार में उपस्थित ग्रामीण
रूपराय साहू निवासी टुरीडीह, संजय राव काटे निवासी झलप और नंदकुमार कुर्रे निवासी छिंदौली का भी मोबाइल अज्ञात ने चुरा लिया।
