सरायपाली : पदमपुर रोड़ में स्थित SK ट्रेडर्स के पास कुटेला चौक की ओर से आते हुए एक वाहन तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर एक व्यक्ति को एक्सीडेंट कर चोट पहुंचाया जिस पर मामला दर्ज
मैं युधिष्ठिर राणा कक्षा पाचवीं पढा हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूं कि दिनांक 28.04.2024 को लवली सरदार के घर मकान निर्माण चल रहा है जहां पर मैं और मेरे साथी आहत नकुल यादव काम करने के लिए आये थे।
कि मकान निर्माण हेतु सीमेंट लेने के लिए पदमपुर रोड़ में स्थित SK ट्रेडर्स के दुकान में सीमेंट लेनदेन कर रहे थे। उसी समय कुटेला चौक की ओर से वाहन क्र. CG06GW 6630 के चालक ने अपने वाहन को अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर आहत नकुल यादव को एक्सीडेंट कर चोट पहुंचाया है।
घटना को मैं देखा हूं बाद में मौके पर अन्य से वाहन मांगकर नकुल यादव को उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल शुभ्रा नर्सिंग होम ले जाकर भर्ती किये। चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से घटना घटित हुआ है। घटना की रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही चाहता हूं। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
