सरायपाली -/ बून्द बून्द के लिए तङप और बर्तनो का ढेर ग्रामीण बोलते है एक घंठा लग जाता लाइन मे खडे खडे तब कही हेंडपम्प से पानी मिल पाता है नल जल की शिकायत कलेक्टर से लेकिन पिएचई ने बिजली विभाग पर क्या कहा!
पानी की एक एक बून्द के लिए ग्रामीण घंठो लाइन मे खडे नजर आ रहे है बाल्टी और बर्तन का ढेर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की ग्रामीणों को हेंड पम्प से पानी निकालने मे घंठो लग जाता है तस्वीरे है ग्राम पंचायत
बालसी के नायक पारा कहा जहाँ ग्रामीण पानी के लिए आज भी हेंड पम्प का सहारा ले रहे है ऐसा नहीं है की नायक पारा मे नल जल नहीं है बकायदा यहां केंद्र सरकार के घर घर नल जल योजना अंतर्गत नायक पारा मे पाईप बिछा कर प्रत्येक घरो मे नल लगाया जा चूका है और यहां बोर भी खनन हो चूका है लेकिन कुछ कारणों के वजह से अभी तक पूरा मोहल्ला

एक हेंड पम्प से पानी ला रहा है गर्मी मे ग्रामीणों ज्यादा मात्रा मे पानी की जरूरत रहती है गाँव वाले नहाने के लिए तालाब यार किसी खेत के बोर मे नहा तो लेते है लेकिन सबसे ज्यादा समस्या गर्मी मे पिने के लिए पानी साथ ही पशु शौचालय एवं कूलर मे ज्यादा पानी की जरूरते पड़ती है इसलिए गर्मी आते है ज्यादा तर ग्रामीण क्षेत्रो मे पानी की समस्याए बढ़ जाती है धान कटाइ होने के बाद किसान भी अपना बोर बंद कर देते है ऐसे मे नल जल और हेंड पम्प ही ग्रामीणों का सहारा बनता है लेकिन हेंड पम्प से पानी पाने मे ग्रामीणों को सुबह शाम घंठो समय देना पड़ता है

ग्राम पंचायत बालसी के नायक पारा के ग्रामीणों के अनुसार नल जल पर काम और बोर खनन हुए लगभग एक साल हो गए है लेकिन ग्रामीणों को नल जल से पानी नहीं मिल रहा है वे हेंड पम्प का सहारा लेने मजबूर है जिनमे हेंड पम्प से पानी निकालने मे और तेज धुप के कारण कई घंठा तक सुबह शाम खडे होना पड़ता है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत महासमुंद कलेक्टर से जन शिकायत निवारण विभाग मे इसकी शिकायत 25. 09.2023 को कर दी मामला संज्ञान मे आने के बाद लोक स्वास्थ यात्रिकी ने विभाग समस्या निवारण शिविर को बताया की वहां नल जल और बोर खनन का काम पूरा हो गया है लेकिन थ्री फेस विधुत सप्लाई नहीं विधुत विभाग द्वारा नहीं दिए जाने पर जल प्रदाय प्रारम्भ नहीं हो पाया है जन शिकायत पोर्टल से शिकायत को विलोपित करने के लिए आग्रह किया है!
वही मामले मे सरायपाली विधुत विभाग राकेश कुमार अरोरा एक्स इंजिनयर ने कहा की नियमानुसार विभाग वाले आवेदन देते है टेंडर निकलता है फिर कनेकशन दिया जाता है ग्राम पंचायत बालसी के नायक पारा के संबंध मे अभी तक विधुत विभाग को कोई आवेदन नहीं मिला है राकेश कुमार अरोरा ने कहा की हम क्यों कनेक्शन नहीं देंगे मामले मे कहा अभी मैंने पता करवाया की नायक पारा मे जहाँ नल जल अंतर्गत बोर खनन हुवा है वहां जगह गाँव से एक किलो मीटर दूर है और वहां से अभी तक किसी का आवेदन नहीं आया राकेश कुमार साहू ने कहा की भीषण गर्मी मे लोग परेशान हो रहे है और पिएचई लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को सोचना चाहिए की काम होने के बाद अभी तक आवेदन नहीं दिए है और अभी आवेदन देते है भी तो स्थाई कनेक्शन देने मे समय लग जाएगा शायद गर्मी भी निकल जाए कहा की अभी तक लगभग 50 नल जल योजना अंतर्गत स्थाई कनेक्शन दिया जा चूका है और ट्रांसफार्मर भी लगाया जा चूका है!
नायक पारा मे नहीं है थ्री फेस विधुत सप्लाई
वही इस पुरे मामले लोक स्वास्थ यात्रिकी विभाग के टाइम कीपर रमेश साहू ने बताया की बालसी मे नायक पारा अभी तक विधुत विभाग द्वारा थ्री फेस विधुत सप्लाई नहीं दिया गया है नायक पारा मे विधुत सप्लाई तो है लेकिन नायक पारा मे जहाँ नल जल के लिए बोर खनन किया गया है वहां बड़ी मोटर चलेगा जिसके लिए थ्री फेस की विधुत सप्लाई की आवशयकता है और विधुत सप्लाई का कार्य ठेकेदार का है ठेकेदार को बोलकर पूर्ण कराया जाएगा!