महासमुंद : शेयर बाजार में पैसे लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से टोटल 34,84,400/-रूपये की धोखाधडी प्रार्थी ने कराया थाना में मामला दर्ज
प्रति, सुश्री थाना प्रभारी महोदया जी सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुंद छ.ग. विषय- साईबर अपराध द्वारा आर्थिक धोखाधडी होने एवं आर्थिक नुकसान पर एफ.आई.आर. पंजीकृत कराने बाबत। आदरणीय महोदय, विषयांतर्गत निवेदन है कि मै लोकेश्वर सिन्हा पिता रोहित लाल सिन्हा निवासी अटल विहार कालोनी महासमुंद तह. व जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी हूं कुछ लोगों द्वारा मुझे शेयर बाजार में आर्थिक लाभ के नाम पे व्हाट्सअप ग्रुप (ए9 पेंथन वेंचर इन्वेस्टमेंट क्लब) में एड किया गया
उसके उपरांत अलग अलग समय में जनवरी, फरवरी में कुल 34,95,000/- रूपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किये गये । 15 फरवरी को मुझे ज्ञात हुआ कि जो लोग मुझे शेयर बाजार में पैसे लगाये गये थे वे सारे शेयर और उनका एपलीकेशन एप (पी.टी.वेंचर) पूरी तरह से फ्राड है जिसमें दिया वर्मा मो.नं ********** एवं अमित शाह मो.नं. ********** ने समय समय पर मुझे अलग अलग शेयर उनके पी.टी.एप के जरिये निवेश करवाया गया।
ट्रांसफर किया गया रकम निम्नानुसार है एकाउंट नंबर 25********** इंडसइन बैंक शाहगंज आगरा ब्रांच 15 जनवरी 2024 को 50,000/- रूपये, 17 जनवरी को 80,000/- रूपये, 19 जनवरी को 1,50,000/- रूपये, 29 जनवरी को 1,63,000/- रूपये, 30 जनवरी को 1,45,000/- रूपये। अकाउंट नं 25********** इंडसइन बैंक में 06 एवं 07 फरवरी को तीन ट्राजेक्शन के जरिये 15,00,000/-रूपये ट्रांसफर किये गये। एकाउंट नं 25********** में 24 जनवरी 2024 को 2,20,000/- रूपये 25 जनवरी को 2,00,000/- रूपये ट्रांसफर किया गया । एकाउंट नं 145020********** पंजाब नेशनल बैंक में 09 फरवरी को 1,72,000/- रूपये एवं 15 फरवरी को 8,15,000/- रूपये ट्रांसफर किये गये।

दो बार मेरे द्वारा पी.टी.एप ट्रायल हेतु छोटी एमाउंट 1200/- रूपये 02 जनवरी को एवं 9,400/- रूपये 25 जनवरी को विड्रा हुये जो मुझे मेरे अकाउंट में प्राप्त हुये इस तरह टोटल 34,84,400/-रूपये की धोखाधडी हुई है । उपरोक्त ट्रांसफर आनलाईन बैंकिग के जरिये किया गया जिसका बैंक स्टेटमेंट ट्रांजेक्शन आईडी के साथ इस आवेदन में संलग्न है । 15 फरवरी को मेरे द्वारा सायबर अपराध में आनलाईन केश फाइल किया गया

उस वक्त मैं वडोदरा में कार्यरत था जिसका मैंने वडोदरा सायबर जांच किया गया आवेदन क्र 2110********** एवं 3110********** जिसके तहत सी.जी.एम. कोर्ट वडोदरा के आदेशानुसार मुझे 3,86,272/- रूपये रिकवरी हुए। अत: आपसे करबद्ध निेवेदन है कि आवेदन पर कृपा कर अविलम्ब कार्यवाही कर शेष राशि की रिकवरी एवं जालसाजों को उचित दण्ड दिलाने की कृपा करें । आवेदक के लिखित आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टीया अपराध धारा 420 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,