महासमुंद / पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संबंधित संस्थाओं द्वारा संस्था, पाठ्यक्रम व पाठ्यक्रम सत्र परिवर्तन की जानकारी 10 मई तक उपलब्ध कराएं!
महासमुंद 06 मई 2024/ शिक्षा सत्र 2023-24 अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, पाठ्यक्रम सत्र परिवर्तन एवं तीनों परिवर्तन संबंधित विद्यार्थियों की जानकारी संबंधित संस्थाओं से मंगाई गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने उक्त जानकारी निर्धारित प्रपत्र में हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में 10 मई 2024 दोपहर 03ः00 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद में उपलब्ध कराने कहा है। उक्त तिथि तक जानकारी जमा नहीं होने की स्थिति में योजना का लाभ से विद्यार्थी द्वारा वंचित होने की स्थिति में संस्था प्रमुख/विद्यार्थी स्वयं जवाबदार होंगे।
समाचार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु 14 मई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

महासमुंद 06 मई 2024/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदकों द्वारा ऑनलाईन दिए गए जानकारी अनुसार पात्र-अपात्र की सूची जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संविदा पदों पर भर्ती के लिए 6 मई से 14 मई 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 तक शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर तथा रजिस्टर्ड डाक/स्पीड के माध्यम से दावा-आपत्ति जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात किसी भी माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार/मान्य नहीं किया जाएगा। दावा आपत्ति आवेदन का प्रारूप व विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
