बलौदा बाजार भाटापारा ग्रामीण ग्राम कोसमंदा पावर हाउस के पास स्कुटी सवार दो व्यक्ति को मोटर साइकल चालक ने मारी ठोकर
मै कृपाराम ध्रुव ग्राम धौराभाठा मे रहता हूं, एम.ए.तक की पढाई किया हूं । पुर्व माध्यमिक शाला परसवानी अ में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं । दिनांक 03.05.2024 को मेरा लडका सुर्यकांत ध्रुव अपने दोस्त अभिषेक ध्रुव के साथ हीरो मेस्ट्रो स्कुटी क्रं. CG/22/C/1309 में घुमने निकले थे स्कुटी को सुर्यकांत चला रहा था शाम करीबन 07.00 बजे ग्राम कोसमंदा पावर हाउस के आगे पहुंचे थे
उसी समय भाटापारा तरफ से आ रही मोटरसायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 22 Z 2701 का चालक द्वारा अपने मो.सा.को तेज रफ्तार एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरा लडका सुर्यकांत के स्कुटी क्रं CG/22/C/1309 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से सुर्यकांत के माथा में, नाक में तथा अभिषेक के बांया पैर में चोट लगी है
अभिषेक का ईलाज शासकीय अस्पताल भाटापारा से कराये है तथा मेरा लडका सुर्यकांत ध्रुव को ओमकार अस्पताल बलौदाबाजार में ईलाज हेतु भर्ती कराया हूं घटना को आसपास के लोग देखे है भर्ती कराने बाद आज थाना आकर रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये ।
