बलौदा बाजार पलारी : ग्राम वटगन में शादी में सम्मिलित होने आये थे एक व्यक्ति का मोटर साइकल चोरी अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में मामला दर्ज
मैं संतदास मानिकपुरी ग्राम सिंघारी थाना लवन का निवासी हूं, वर्तमान में बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ में अपने परिवार सहित रहता हूं । MA तक की पढाई किया हूं, शिक्षक हूं । दिनांक 25.04.2024 को मैं अपने मोटर सायकल CD डिलक्स क्रमांक CG 11 C 6139 से अपनी पत्नी के साथ ग्राम वटगन में पारखदास मानिकपुरी ग्राम कोटवार के भतीजी के शादी में सम्मिलित होने आये थे,
अपने मोटरसायकल को दोपहर करीबन 02 बजे परखदास मानिकपुरी के घर के सामने खड़ी कर खाना खाने अंदर गया था, करीबन 01 घंटे के बाद खाना खाकर बाहर निकला तो देखा कि मेरा मोटर सायकल CD डिलक्स क्रमांक CG 11 C 6139 घर के सामने नहीं था जिसे आसपास पता तलाश किया नहीं मिला,
किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे मोटर सायकल क्रमांक CG 11 C 6139 पुरानी इस्तेमाली को चोरी कर ले गया है । मोटर सायकल का पता तलाश किया नहीं मिलने पर दिनांक 10.05.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं, रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही किया जाये । थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
