Monsoon 2024 : मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानकर किसानों के खिल जाएंगे चेहरे; पढ़ें कब से बरसेंगे काले मेघा छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है.
Monsoon Update तपती धूप परेशान कर देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच हर किसी को बारिश का इंतजार हुआ है। इसा साल के मानसून को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस साल भीषण गर्मी की तरह बारिश भी अधिक होगी। इसके लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बननी शुरू हो गई हैं।
औसत से अधिक होगी इस साल बारिश
हालांकि, वास्तविक मानसून के आगमन की तिथि का आकलन केरल में उसके दस्तक के बाद ही संभव हो सकेगा। कृषि वैज्ञानिक डा. पीके द्विवेदी के अनुसार वर्षा के मौसम के चार महीने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में औसत वर्षा का मानक 1092.9 मिलीमीटर है, लेकिन इस वर्ष इन महीनों में यह आंकड़ा 20.9 मिलीमीटर अधिक, यानी 1113.1 मिलीमीटर रिकाॅर्ड किया जा सकता है। इनके अनुसार जून व जुलाई में औसत से कम वर्षा रिकार्ड होगी, लेकिन अगस्त में औसत से करीब 27 मिलीमीटर अधिक वर्षा के आसार हैं।

बीते पांच वर्ष में औसत से कम हो रही वर्षा
मानसूनी वर्षा के बीते वर्ष के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो बीते पांच वर्ष में लगातार औसत से काफी कम वर्षा रिकार्ड हुई थी। बीते वर्ष 869 मिलीमीटर और 2022 में ह 878 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई थी। जबकि इस वर्ष वर्षा का औसत मानक 1092.9 मिलीमीटर है।

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट को लेकर मौसम विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि आने वाले दिनों में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ेगा. उसके बाद 13 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तीन से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई थी. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है.
गर्मी में हो सकता है इजाफा: रायपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक बार फिर गर्मी अपना रूप दिखाएगी. आंधी तूफान आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
“उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर दक्षिण असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है जो की समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से 10 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. लेकिन इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शनिवार को प्रदेश की कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.”:
अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिकछत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान जानिए: मौसम विभाग ने गुरुवार का जो आंकड़ा जारी किया है. यह डाटा सेल्सियस में रिलीज किया गया है. इस आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद रायपुर में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर में भी तापमान बढ़ा रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि आने वाले दो तीन दिनों में इन जिलो में पारा बढ़ सकता है.