रायपुर खमतराई बसंत विहार गोदवारा में एक ट्रांसपोर्ट के अंदर खड़ी ट्रक से 04 नग बैटरी कि चोरी
मैं शैलेन्द्र पाल टीचर कालोनी अशोक नगर गुढियारी मे रहता हूं बाम्बे एमपी लाजीस्टीक ट्रांसपोर्ट बसंत विहार गोदवारा मे मैनेजर का कार्य करता हूं दिनांक 09-05-2024 को शाम 07-00 बजे मैं ट्रांसपोर्ट यार्ड को बंद कर मेन गेट मे ताला लगाकर अपने घर बंसत विहार चला गया था
यार्ड मे ट्रांसपोर्ट के अंदर ट्रक क्रं MH 31 FC 4462 तथा ट्रक क्रं MH 40 N 5282 खडी थी दिनांक 10-05-2024 को सुबह 10-00 बजे अपने ट्रांसपोर्ट बसंत विहार गोदवारा मे जाकर देखा तो जो ट्रक हमारे ट्रांसपोर्ट के अंदर खडी हुई थी उसमे लगे ट्रको के 04 नग बैटरी तथा 01 नग तिरपाल नही था
कोई अज्ञात चोर हमारे ट्रांसपोर्ट यार्ड मे दिनांक 09-05-2024 के शाम 07-00 बजे से दिनांक 10-05-2024 के सुबह 10-00 बजे के मध्य मेन गेट का कुंडा तोडकर यार्ड मे प्रवेश कर 04 नग ट्रक के बैटरी एवं 01 नग तिरपाल जुमला किमती 40000/रू को चोरी कर ले गया है घटना की रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है।
