रायपुर खमतराई : रिंग रोड नम्बर 02 रसरंग बार के पास रोड किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार एवं लापरवाही पुर्वक चलाकर कार चालक ने मारी ठोकर कार के आगे सीट में बैठे व्यक्ति की हुई मृत्यु
थाना खमतराई में प्रआर. के अनुसार थाना खमतराई के मर्ग क्रमांक 33/2024 धारा 174 जा. फौ की जांच किया, जांच पर यह पाया गया कि घटना दिनांक 21.03.2024 को रात्री 09.00 बजे विनय कुमार, मुनीश कटोच तथा बीरबल मोंगिया व्यास तालाब के पास मिले तथा तीनो बीरबल मोंगिया की स्वीफ्ट कार कमांक सीजी 04 एचएक्स 8435 में बैठकर भनपुरी गये
वहां अपना निजी काम निपटा कर अविनाश प्राईड हीरापुर की ओर जा रहे थे कार को बीरबल मोंगिया चला रहा था तथा कार के आगे सीट पर विनय कुमार तथा पीछे सीट पर मुनीश कटोच बैठा था, जैसे ही रात करीबन 11.00 बजे रिंग रोड नम्बर 02 रसरंग बार के पास पहुंचे स्वीफ्ट कार कमांक सीजी 04 एचएक्स 8435 चालक बीरबल मोंगिया अपनी कार को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पुर्वक चलाकर रोड किनारे खड़ी ट्रक के पीछे घुसा कर एक्सीडेंट कर दिया
जिससे कार के अगले सीट पर बैठे विनय कुमार पिता देशराज उम्र 38 साल साकिन ग्राम लंज खास पो.आ.लंज तहसील कांगडा जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश हाल गांधीनगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर (छग) के सिर में घातक चोट आई, तथा कार के पीछे सीट पर बैठे मुनीश कटोच पिता नरेन्द्र कटोच उम्र 31 साल साकिन ग्राम भौरा थाना पालमपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश हाल अविनाश प्राईड हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर (छग) के चेहरे पर चोट आई.

घटना के बाद घायल विनय कुमार को ईलाज हेतु एम्स अस्पताल ले गये जहां दिनांक 22.03.2024 के 01.08 बजे डाक्टर चेक कर विनय कुमार की मृत्यु होना बताये। मर्ग सदर की जुमला जांच मर्ग इंटीमेशन, नक्शा पंचायत नामा, पीएम रिपोर्ट, पंचानो, गवाहों के कथन आदि पर से स्वीफ्ट कार कमांक सीजी 04 एचएक्स 8435 चालक बीरबल मोंगिया के खिलाफ अपराध धारा 279,337,304(ए) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
