रायपुर मुजगहन नाला के पास धमतरी की ओर से आ रही ट्रेक्टर का चालक तेजी व लापरवाही से लहराते हुए गलत दिशा से आकर सामने से कार को मारी ठोकर
मै वेगेन्द्र कुमार सोनबेर संतोषी नगर कृष्णा नगर नहर रोड रायपुर का रहने वाला हूं। खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 10/05/2024 को अपनी ई.व्ही. कार नेक्सान क्र0 CG04NT6504 से मैं अपनी मां श्रीमती ईश्वरी बाई सोनबेर के साथ सेजबहार होते सोनपैरी जा रहा था। सुबह करीबन 08.00 बजे मुजगहन नाला के पास पहुंचा था
तभी धमतरी की ओर से आ रही ट्रेक्टर क्र0 CG04PN8446 ट्राली क्रमांक CG04NH7944 के चालक ट्रेक्टर ट्राली के साथ तेजी व लापरवाही से लहराते हुए गलत दिशा से आकर मेरे कार को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया तथा ट्रेक्टर की ट्राली मेरे कार के उपर पलट गया जिससे मेरी कार के सामने भाग का बोनट, इंजन, सामने का कांच एवं पीछे भाग डिक्की क्षतिग्रस्त हो गया है।
एक्सीडेंट से मुझे दोनों पैर के घुटने व दोनों हाथ के कलाई में चोट आया है एवं साथ में बैठी मेरी मां को सिर में चोट आयी है। मां को ईलाज हेतु गुडविल हास्पीटल टिकरापारा रायपुर में भर्ती कराने के बाद थाना रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं। घटना को आसपास के लोग देखे हैं। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही किया जाये। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
