रायपुर उरला : आटोमोबाइस के वर्कशाप परिसर में खडी नई गाडियो के स्टेपनी टायर कुल 08 नग को दिवाल में छेद करके अज्ञात चारो ने कि चोरी
थाना उरला में के अनुसार दिनांक 11.05.24 को प्रार्थी अपूर्व भटटाचार्या द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें दिनांक 03.05.24 की रात्रि में हमारे वर्कशाप परिसर में खडी नई गाडियो के स्टेपनी टायर कुल 08 नग को दिवाल में छेद करके पीछे की तरुफ से अज्ञात चारो द्वारा चोरी कर लिया गया आवेदन अवलोकन से प्रथम दृश्टया धारा 457,380 भादवि का अपराध होने से अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाता है
शिकायत आवेदन नकल जैल है सेवा मे थाना प्रभारी महोदय उरला थाना रायपुर छ.ग. विषय आहुजा आटोमोबाइस के वर्कशाप परिसर से ट्रक टायर चोरी होने की रिपोर्ट लिखने हेतु महोदय मै अपूर्व भटटाचार्या आहूजा आटोमोबाइल्स में हेड आफ द डिपार्टमेंट ( एच आर) में काम करता हू दिनांक 03.05.24 की रात्रि में हमारे वर्कशाप परिसर में खडी नई गाडियो के स्टेपनी टायर कुल 08 नग को
दिवाल में छेद करके पीछे की तरुफ से अज्ञात चारो द्वारा चोरी कर लिया गया चोरी की जानकारी दिनांक 04.05.2024 को पी डी आई इंचार्ज ने सुबह दिया चोरी की जानकारी मेरे द्वारा आहुजा आटो मोबाइल्स के मालिक रवि आहूजा को मेरे द्वारा फोन से दिया गया रवि आहूजा शहर से बाहर थे दिनांक 11.05.2024 को रवि आहूजा द्वारा बोलने पर रिपोर्ट हेतु आवेदन दे रहा हू कृपया कार्यवाही किया जाय।
