जिला बलौदाबाजार / पुलिस द्वारा सूने मकान में चोरी करने तथा चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी सहित 02 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● पुलिस द्वारा 01 अंतराज्यीय चोर को किया गया गिरफ्तार, जिसके विरुद्ध उड़ीसा राज्य में चोरी के 08 तथा जिला रायपुर के सरस्वती नगर एवं थाना खमतराई चोरी के 02 मामले हैं दर्ज
● उड़ीसा निवासी इस अंतराज्यीय चोर द्वारा विभिन्न जिलों में पिछले 10 वर्षों से लगातार चोरी की घटनाओं को दिया जा रहा था अंजाम
● थाना भाटापारा शहर एवं भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत घटित सिलसिलेवार चोरी के 05 मामलों का किया गया खुलासा
● चोर द्वारा क्षेत्र अंतर्गत दिनभर घूमकर एवं रेकी करते हुए टारगेट सेट कर सूने मकान में किया जाता था चोरी
● आरोपियों से सोने चांदी का जेवर एवं गलाया गया सोना आदि सहित कुल ₹8,46,600 का सामान किया गया बरामद
● चोरी का माल एवं इससे मिले पैसों से आरोपी जीते थे आलीशान जिंदगी, चोरी के पैसे से जमीन की खरीदी बिक्री की गई है, जिसकी जांच की जा रही है
आरोपियों के नाम
1. चोर का नाम- संतोष कुमार राठौर पिता राजकुमार उम्र 34 वर्ष निवासी राउरकेला माल गोदाम रोड एफसीआई बस्ती वार्ड नंबर 9 थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा
2. चोरी का माल खरीदार- अक्षय कुमार वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 34 वर्ष सा. माल गोदाम रोड एफसीआई बस्ती वार्ड क्रमांक 9 थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़