बलौदा बाजार हथबद गैस एजेन्सी के आगे नाला के पास एक व्यक्ति का मोटर साइकल को अज्ञात व्यक्ति ने की चोरी
मैं चन्द्रशेखर साहू ग्राम धोधा में रहता हूं , खेती किसानी का काम करता हू । कक्षा चौथी तक पढाई किया हूं कि दिनांक 11.05.2024 को मैं अपने साथी हेमंत साहू को ग्राम धोधा से सिमगा छोड़ने गया था जहां हेमंत के साथ शराब पीकर उसे छोडकर दोपहर करीबन 4.00 बजे वापस आते समय प्रभु ढाबा हथबंद में रूका था
तभी वहां पहले से ढाबा के पास रोटी मुर्गा ले रहे व्यक्ति ने मुझे शराब पीयोगे क्या कहकर पूछा तो ठीक हैं पी लूंगा बोला तो मेरे मोटर सायकल से गैस एजेन्सी के आगे नाला के पास गये थे जहां बैठकर शराब पीये मोटर सायकल की चाबी गाडी मे ही लगी थी कि उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरी गाडी को चालू कर मेरे सहमति के बगैर चोरी कर भाग गया
तब मेरे द्वारा रिंगनी फाटक तक तथा वापस आकर प्रभु ढाबा एवं हथबंद तिगड्डा तक पता तलाश किया नही मिलने पर दोस्त सोनू साहू , भाई भागवत साहू को बताया हूं उनके साथ मिलकर भी आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला कि उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG22 V 3990 काला नीला कलर ,
जिसका इंजन नंबर HA11EWM9K09065 एवं चेचिस नंबर MBLHAW132M9K69047 कीमती 40,000/रूपये को चाबी सहित चोरी कर ले गया हैं । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावें रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई हैं । अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।