Thursday, September 18, 2025
छत्तीसगढ़रायपुर / धोतरे मैरिज गार्डन एवं सैमरॉक ग्रीन होटल में रेड कार्यवाही...

रायपुर / धोतरे मैरिज गार्डन एवं सैमरॉक ग्रीन होटल में रेड कार्यवाही पुलिस ने बनाया था प्लान 01 महिला सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार!

रायपुर / धोतरे मैरिज गार्डन एवं सैमरॉक ग्रीन होटल में रेड कार्यवाही पुलिस ने बनाया था प्लान 01 महिला सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार!

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

 

रायपुर पुलिस को प्रतिबंधित मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में घूम रहे कुछ संदिग्धों की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने योजना बनाकर टीम के 01 सदस्य को ग्राहक बनाकर पैडलर से सम्पर्क साधा एवं उनके संबंध में जानकारी एकत्रित करने के बाद धोतरे मैरिज गार्डन एवं सैमरॉक ग्रीन होटल में रेड कार्यवाही करके एम.डी.एम.ए. एवं कोकिन के साथ 01 अंतर्राज्यीय एवं 01 महिला सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से 17 अलग-अलग छोटे जिप पॉलिथीन में रखें 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 86,000/- रूपये, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार क्रमांक डी एल/02/सी ए टी/5505 जुमला कीमती लगभग 50 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। एमडीएमए और कोकिन के साथ 1 अंतरराज्यीय और 1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। आरोपियों को होटल शैमराक ग्रीन्स और धोतरे मैरिज पैलेस से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस ने कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा को धोतरे मैरिज गार्डन के एक रूम में छापा मारकर पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद शैमराक होटल में छापा मारकर आयुष अग्रवाल और महेश सिंग को भी दबोच लिया गया। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि यह गैंग वाट्सएप ग्रुप से ड्रग्स सप्लाई कर रहा था और लेनदेन भी इसी के जरिए किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से 17 छोटे जिप पैकेट्स में 2100 मिलीग्राम एमडीएमए एवं 6600 मिलीग्राम कोकीन मिली है। इनकी कीमत बाजार में 45 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। इसके अलावा आरोपियों से इलेक्ट्रानिक तराजू और मोबाइल फोन के अलावा एक आडी कार भी जब्त की गई है, जो दिल्ली पासिंग है।आरोपियों से पूछताछ में यह बात आई कि वे एमडीएमए और कोकीन दिल्ली से रायपुर लाकर बेच रहे थे।

इनमें महेश सिंग दिल्ली से ड्रग्स लाकर आयुष अग्रवाल को देता था। आयुष अपने पैडलर कुसुम हिंदुजा एवं चिराग शर्मा के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाते थे। गिरफ्तार चारों लोगों ने अपने नाम बदलकर प्रोफेसर (आयुष अग्रवाल), लुसीफर (कुसुम हिंदुजा) तथा बर्लिन आदि रखे हुए थे। सभी के खिलाफ खम्हारडीह थाने में नारकोटिक्स एक्ट का केस बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि धोतरे मैरिज गार्डन एवं शैमरॉक ग्रीन होटल में लगे कैमरों का फुटेज चेक किया जा रहा है। पुलिस ने इस ड्रग सप्लाई गैंग का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को बताया है। वह समता कालोनी का रहनेवाला है। इसी तरह कुसुम हिंदुजा अवंति विहार, चिराग शर्मा पुरानी बस्ती तिल्दा-नेवरा तथा महेश सिंग खडगा खम्हारडीह रायपुर के निवासी बताए गए हैं।आरोपी आयुष अग्रवाल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में मारपीट, आरोपी चिराग शर्मा के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में मारपीट तथा महिला आरोपी कुसुम हिंदुजा के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में थाना 295 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।गिरफ्तार आरोपीकुसुम हिंदुजा पिता भागचंद हिंदुजा उम्र 23 साल निवासी एल.आई.जी.40 अवंति विहार शंकर नगर थाना खम्हारडीह जिल रायपुर।चिराग शर्मा पिता अरूण कुमार शर्मा उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 22 संतोषी मंदिर चौक पुरानी बस्ती तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा जिला रायपुर।आयुष अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी ई 424 समता कालोनी गोयल नर्सिंग होम के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर। हाल पता- गुलमोहर पार्क कोटा रोड दिशा कालेज के पास म0न0-18 थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।महेश सिंग खडगा पिता हीरासिंग खडगा उम्र 29 साल निवासी हाउस नम्बर 411 ब्लाक नं 18 खम्हारडीह रायपुर। हाल पता – मालवी नगर खिडकी एक्सटेंशन पंचशील विहार म0न0-ए-46 थाना मालवी नगर दिल्ली।

छापेमारी में क्राइम ब्रांच के अलावा खम्हारडीह पुलिस शामिलएएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में खम्हारडीह टीआई श्रुति सिंह तथा क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पांडेय के अलावा एसआई सतीश पुरिया और मुकेश सोरी, एएसआई मो कय्यूम, के साथ नोहर देशमुख, रविकांत पाण्डेय, चिंतामणी साहू, महेन्द्र राजपूत, अनुप मिश्रा, राजिक खान, आशीष राजपूत, राहुल शर्मा, घनश्याम साहू, विकास क्षत्री, रवि तिवारी, मुनीर रजा, लालेश नायक, नितेश सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह तोमर, और बबीता देवांगन तथा खम्हारडीह थाने से एसआई मनोज पटेल के साथ सचिन पाण्डेय, सबरूद्दीन खान, अखिलेश साहू और एल्किना मसीह,, कोतवाली से कंसन रजा तथा तेलीबांधा थाने से ज्योति कुर्रे शामिल थे।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

CG: अस्पताल में लावारिस शवों के ढेर लगने की खबर पर मानवाधिकार आयोग नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है

CG: अस्पताल में लावारिस शवों के ढेर लगने की खबर पर मानवाधिकार आयोग नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है   राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अंतिम संस्कार...

हेल्थ प्लस

बसना: कल 19 सितम्बर को विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...

बसना: कल 19 सितम्बर से विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...