बलौदा बाजार भाटापारा ग्रामीण ग्राम खम्हरिया और अर्जुनी की बीच मेन रोड में स्कार्पियो और मोटर साइकल मे हुई टक्कर मोटर साइकल मे सवार तीनों को गंभीर चोट लगने से मौके पर मृत्यु
1) मै सैय्यद आसिफ अली वार्ड नं 15 नयापारा बलौदाबाजार में रहता हूं । एम.ए एल एल बी की पढाई किया हूं । स्वंय का व्यापार करता हूं । दिनांक 16.05.2024 को मेरे मोहल्ले के अशरफ खान ,गुलाम मोइनुद्दीन, शेख इस्लाहुद्दीन तीनों अशरफ खान के मोटरसायकल हीरो स्पेलेण्डर प्लस क्रं CG/22/G/9422 से भाटापारा रेलवे स्टेशन जाने रात में करीबन 10.00 बजे बलौदाबाजार से निकले थे
मोटरसायकल को अशरफ चला रहा था कि रात करीबन 10.45 बजे मोबाइल फोन से सूचना मिला कि मोटरसायकल में सवार तीनों लोगों का ग्राम खम्हरिया और अर्जुनी की बीच मेन रोड में रात्रि 10.30 बजे एक्सीडेंट हो गया है
सुचना पाकर मैं तथा मोहल्ले का सैय्यद जावेद, शेख नजमुद्दीन ,रजा खान एंव अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पहुंचा देखा तो स्कार्पियों वाहन क्रं CG/04/PH/5216 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटरसायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था जिससे मोटरसायकल घसीटते हूए रोड से बहुत दुर खेत पर पडा था

जो क्षतिग्रस्त हालत में था अशरफ खान, गुलाम मोइनुद्दीन, शेख इस्लाहुद्दीन तीनों को गंभीर चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो गया था स्कार्पियों वाहन क्रं CG/04/PH/5216 का चालक अपने वाहन को छोडकर भाग गया था घटना कि रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही किया जाये । थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 304-A-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) मै आरक्षक क्रमांक 389 राकेश कश्यप जो कि पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया मे आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि दिनांक 15/05/2024 को पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया प्रभारी द्वारा बिना नंबरी नालसी अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 279,337 भादवि की असल नंबरी कराने दिये है जिसे लाकर पेश कर रहा हूं देहाती नालसी विवरण नकल जैल है :- मैं ललित कुमार नवरंगे गाम निपनिया का रहने वाला हूं कि दिनांक 14/05/24 के रात्रि 20.30 बजे निपनिया फाटक के आगे पैदल टहलने जा रहा था
उसी समय मो.सा.क्रमांक CG/22/R/0869 का चालक विपरीत दिशा से तेज एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से आ रहा गुपचुप भेल ठेला वाला संजय कुमार नवरंगे को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ठोकर लगने से संजय कुमार के सिर के पिछे,आंख के ऊपर ,मस्तक एंव घुटना में चोट आया है जिसे शासकीय अस्पताल ईलाज कराने रवाना किया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध 00/24 धारा 279,337 कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।