बलौदा बाजार कसडोल बाजार चौक के पास एवं चण्डीपारा चौक के पास रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
1) थाना कसडोल में सउनि के अनुसार दिनांक 16.05.2024 को हमराह सायबर स्टाफ प्र.आर.174 भारत भूषण पठारी, आर.839, 723, 157 के जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर टाऊन रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि बाजार चौक कसडोल निवासी कासिम बेग अपने घर के सामने अवैध रूप से एक सफेद लायनिंगदार कागज में तथा मोबाईल के वाटसअप में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है
कि सूचना पर गवाहों को अवगत कराकर मुखबीर पंचनामा तैयार कर गवाहों धारा 160 जाफौ. का नोटिस देकर हमराह स्टाफ एवं गवाहन प्रेम लाल रात्रे तथा हरवंश चौहान के घेराबंदी कर रेड किया सट्टा लिखाने वाले पुलिस को देखकर भाग गये कि आरोपी कासिम बेग पिता पीरबेग उम्र 32 वर्ष साकिन बाजार चौक कसडोल के कब्जे से पेश करने पर एक सफेद लायनिंगदार कागज में लिखा सट्टा पट्टी जिसके एक तरफ अंक तथा दुसरे तरफ रकम लिखा है,
एक काले रंग का Narzo मोबाईल जिसमें एयरटेल का सीम नम्बर ********** लगा है कीमती 5000/- रूपये, एक नग डाट पेन तथा नगदी रकम 480/- रूपये, जुमला कीमती 5480/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी को सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जाफौ. का नोटिस दिया जो किसी प्रकार का कागजात/अनुज्ञा पत्र नहीं होना लेख किया है

कि आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6,7 का अपराध घटित करना पाये जाने से कारण बताकर दिनांक 16.05.2024 के 16:50 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया, मामला अजमानतीय पाये जाने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई चेक लिस्ट तैयार किया गया बाद मय माल मुल्जिम के वापस स्टेशन आकर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

2) थाना कसडोल में प्र.आर. गस्ती के पद पर पदस्थ हूं कि दिनांक 16.05.2024 को हमराह सायबर स्टाप प्र.आर. 174 भारत भूषण पठारी, आर.839,723,157 के जुआ सट्टा कार्यवाही पर टाऊन रवाना हुये थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की चण्डीपारा चौक के पास में पुरन लाल साहू नाम का व्यक्ति अवैध रूप से एक लायनिंगदार कापी की कागज में एवं मोबाईल के वाटसअप में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर गवाहों को अवगत कर मुखबीर पंचनामा तैयार कर गवाहो को धारा 160 जा.फौ. का नोटिस देकर हमराह स्टाप एवं गवाहन 01.हरवंश चौहान, 02.प्रेम लाल रात्रे के घेराबंदी कर रेड किया
सट्टा लिखाने वाले पुलिस को देखकर भाग गये मुखबीर के बताये हुलिया व्यक्ति पकड़ा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम पुरन लाल साहू पिता स्व. ढुलुराम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन चण्डीपारा कसडोल का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से 01.एक लायनिंगदार कापी जिसमें अंकों का लिखा हुआ सट्टा पट्टी व एक नग पेन, 02.एक नग Real me मोबाईल पुरानी ईस्तेमाली कीमती 5000/- रूपये जिसमें सीम नम्बर ********** लगा हुआ, 03.नगदी रकम 1710/- रूपये, जुमला कीमती 6710/- रूपये मिला जिसे समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी को सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जो किसी प्रकार का कागजात अनुज्ञा पत्र नही होना लेख किया है। मौके पर आरोपी के कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की 2022 की धारा 06, 07 का घटित करना पाये जाने से विधिवत आरोप बताकर दिनांक 16.05.2024 को 16:40 बजे गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई चेक लिस्ट तैयार किया गया मय मुल्जिम के व वापस स्टेशन आया अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।