बलौदा बाजार पलारी शिवम डेली निडस दुकान के सामने मेन रोड में दो मोटर साइकल मे हुई टक्कर घायल व्यक्ति ने कराया मामला दर्ज
मैं हरीश यादव ग्राम कौवाडीह का निवासी हूं रायपुर में रह कर राजमिस्त्री का काम करता हूं, कक्षा 10 वीं तक पढा हूं मेरे पिताजी राजाराम यादव पिता मंगलु यादव उम्र 62 वर्ष निवासी कौवाडीह हाल मुकाम खरतोरा जो दिनांक 08.05.2024 के दोपहर करीबन 03 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा SS क्र. CG 07 J 9705 में घर से मेडिकल खरतोरा नाका गये थे
तभी वापस घर आते समय शिवम डेली निडस दुकान के सामने मेन रोड में पीछे की ओर से आ रही मो0 सा0 एच एफ डिलक्स क्र. CG 04 LD 9583 के चालक द्वारा मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे पिता जी की मो0 सा0 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से मेरे पिता जी मो0सा0 सहित गिर गये
जिससे पिताजी राजाराम यादव के सिर में, सीने में हाथ, पैर में चोट आया है, सिर से खुन बह रहा था, ईलाज के लिए रायपुर मेकाहारा अस्पताल ले गये जिनका ईलाज चला रहा है, घटना को केशव यादव एवं अन्य लोग देखे सुने है, घटना के बारे में मेरे बडे भाई केशव यादव ने मुझे फोन से सुचना दिये

पिता जी के ईलाज रायपुर में करा रहे थे जिस कारण से दिनांक 15.05.2024 को थाना आकर रिपोर्ट कर रहा हूं रिपोर्ट पढ कर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही किया जावें । थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
