बलौदा बाजार सुहेला ग्राम सेम्हराडीह के आगे मेन रोड में ट्रक ने मोटर सायकल चालक को मारी ठोकर चालक कि मौके पर मृत्यु एवं ग्राम देवरानी में मारपीट पर मामला दर्ज
1) थाना सुहेला में प्रधान आर. गस्ती के अनुसार दिनांक 16.05.2024 को थाना में पंजीबद्ध मर्ग क्र. 20/2024 धारा 174 जाफौ. का जांच किया। जांच पर पाया कि दिनांक 15.05.24 को रात्रि 10.00 बजे करीबन ग्राम सेम्हराडीह के आगे श्री ओम ब्रिक्स के पास मेन रोड में ट्रक क्र. CG 15 DC 7736 का चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक रामकुमार साहू पिता भागवत प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष साकिन मोपर थाना सुहेला के मोटर सायकल क्र. CG 04 DS 5439 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करना जिससे मृतक रामकुमार साहू का मौके पर सिर एवं दोनों हाथ पैर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई है, जो अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपी ट्रक क्र. CG 15 DC 7736 का चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
2) ग्राम देवरानी गौरी गौरा चौक, ध्रुव समाज भवन के पास गाली गलौज कर मारपीट करने पर मामला दर्ज
मैं ग्राम देवरानी में रहता हूं। कक्षा 8 वीं तक पढा हूं। खेती किसानी काम करता हूं। दिनांक 14.05.2024 को खेत से वापस आकर रात्रि 10.30 बजे गांव के गौरी गौरा चौक, ध्रुव समाज भवन के पास मन्नूलाल खुंटे एवं अन्य लोगों के साथ बैठा था कि तभी नयापारा की ओर आर्यन नेताम, मोनू ध्रुव और उसका साथी लोग हो हल्ला गाली गलौज करते हुए गौरी गौरा चौक से निकल रहे थे
तो मैने उन लोगों को आवाज लगाकर बोला कि गाली गलौज हुल्लडबाजी मत करो शांति से जाओ तब आर्यन नेताम, मोनू ध्रुव और उसका साथी नें तुम कौन होते हो बोलने वाला कहकर तीनो एकराय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर कालर पकडकर हांथ मुक्का से मारपीट कर मुझे जमीन में पटक दिये जिससे मेरे दोनो घुटना में चोंट आया है।

मुझे मारते देख गांव के टीकाराम ध्रुव ऊर्फ छोटू ध्रुव, गोविंदा मनहरे, मन्नूलाल खुंटे देखे एवं छुडाये हैं। उनके द्वारा अश्लील गालियां देने से मुझे व सुनने वालों को बहुत खराब लगा है । रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही किया जाये। थाना धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
