रायपुर आरंग : एक वेल्डिंग दुकान के पास कार ने एक व्यक्ति को मारी ठोकर एवं मोटर साइकल चोरी पर मामला दर्ज
1) मैं अरविंद कुमार साहू ग्राम चपरीद में रहता हूं किसानी काम करता हूं । दिनांक 15.05.2024 को 11.30 बजे मैं घर पर था मेरा भाई लक्ष्मीकांत साहू हार्वेस्टर से धान कटाने के लिये हार्वेस्टर वाले से बात करने के लिये जनक साहू के खेत के पास गया था जहां पर दाऊलाल वेल्डिंग दुकान के पास हार्वेस्टर मालिक राकेश साहू एवं ललित साहू मिले उनसे बात कर रहे थे उसी समय ग्राम समोदा की ओर से टाटा टीयागो क्रमांक CG06GN 8029 का चालक अपनी कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और मेरा भाई जो अपने साईड में खडा था
उसे उक्त वाहन का चालक ने अपनी कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे भाई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, एक्सीडेंट करने से मेरे भाई के दाहिना पैर एवं दाहिने जांघ में, दोनो हाथ में चोट आया है । मेरे भाई को अधिक चोट लगने के कारण मैं अपनी साधन से सीधे SRS अस्पताल रायपुर में ले जाकर भर्ती किया हूं ।
मुझे ललित साहू ने घटना के संबंध में बताया तब मैं घटना स्थल पर पहुंचा तब मेरा भाई घटना के संबंध में उक्त बातें बताया । घटना को राकेश साहू, ललित साहू देखे है तथा उन्ही के सहयोग से मैं अपने भाई को SRS अस्पताल रायपुर में भर्ती किया हूं । भर्ती करने के बाद में दिनांक 16.05.2024 को थाना मे रिपोर्ट करने आया हूं । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं । थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) ग्राम पंधी नाला पार कुआ के पास से मोटर साइकल चोरी पर मामला दर्ज
मै गौरीशंकर पारधी ग्राम बेलसोण्डा का रहने वाला हूँ। पढा लिखा नही हूँ। छिन झाडू बनाकर बेचने का काम करता हूँ। अलग अलग गांव के खार मे लगे छिन पेड से छिन काटकर घर लेजाकर झाडू, सरकी बनाकर बेचता हूँ। अभी करीबन 12 दिन से हम लोग ग्राम पंधी नाला पार कुआ के पास मे लगे छिन झाड से छिन काटकर ले जा रहे थे।

दिनांक 15.05.2024 को सुबह करीबन 09.00 बजे छिन काटने के लिए मेरे मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 06-GS-0798 मे मै, मदन पारधी एवं श्रीमति इन्द्राणी पारधी ग्राम पंधी डोगिंया खार आये थे और मोटर सायकल को लक कर नाला के पार मे कुंआ के पास रखकर थोडी दूर पर छिन पेड से छिन काट रहे थे
और दोपहर करीबन 12.00 बजे कुंआ के पास नाला में नहाये है उस समय मोटर सायकल वही पर खडी थी। उसके बाद करीबन 02.00 बजे नाला पार कुंआ के पास आकर देखा तो मोटर सायकल जहां पर खडी किया था वहां पर नही था तब आसपास पता तलाश किया पता नही चला
कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 06-GS-0798 माडल 2020 जिसका इंजन नंबर PFYWKE35578 एवं चेचिस नंबर MD2A76AY7KWE26837 किमती करीबन 30,000 / रुपये को चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट करता हूँ रिपोर्ट पढवाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। कार्यवाही चाहता हूँ ।