बलौदा बाजार सुहेला सौदामिनी पेट्रोल पंप के सामने हाईवा वाहन और कार मे हुई टक्कर जिस पर मामला दर्ज
मैं पदमा चन्द्राकर सुनील किराना स्टोर बुधवारी बाजार के पीछे नगर निगम बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर की निवासी हूं, छ.ग. राज्य महिला आयोग का पूर्व सदस्य हूं, कि मेरे पति श्री विनोद कुमार चन्द्राकर जो कि श्री सीमेंट कंपनी खपराडीह में नौकरी करता है जिससे मैं अपनी कार क्र. CG 04 LP 6444 से दिनांक 19.05.24 को बीरगांव रायपुर से मिलने के लिए सुहेला आ रही थी
कि सुबह करीब 08.00 बजे सौदामिनी पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड सुहेला पहुंची थी कि उसी समय रिपुसुदन पेट्रोल पंप से हाईवा वाहन क्र. CG 04 PD 2422 का चालक अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर मेरी कार क्र. CG 04 LP 6444 के पीछे दाहिना तरफ को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया
जिससे मेरी कार अनियंत्रित होकर दाहिना तरफ मुड गया, जिससे सामने तरफ अपने साईड से आ रही नया ट्रक का चेचिस इंजन गाडी नं. JH 05 A 1887 से मेरी कार टकरा गई जिससे मेरी कार का सामने भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मेरी ठुड्डी में चोट लगा है दर्द हो रहा है एवं सूजन है। घटना को आने जाने वाले एवं आस पास के लोग देखे सुने हैं।
घटना के बारे में मैं अपने पति विनोद चन्द्राकर को मोबाईल से बतायी हूं, जो अपने मकान मालिक डाक्टर रामकुमार वर्मा साकिन सुहेला के साथ घटना स्थल पर आये, जहां से घटना के संबंध में रिपोर्ट लिखाने थाना आयी हूं। रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये, रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।