रायपुर तेलीबांधा स्थित बेबीलोन कैपिटल पार्किग में खडी मोटर साइकल चोरी, एवं फुंडहर चौक सिग्नल के पास एक्सीडेंट पर मामला दर्ज
1) मै डा0 रिपु दमन सिंह रिम्स हास्पीटल गोढी मंदिर हसौद मे डक्टरी की पढाई कर रहा हूं, कि दिनांक 18-05-2024 के 11.30 बजे तेलीबांधा स्थित बेबीलोन कैपिटल में 02 दिवसीय सेमीनार कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये अपनी पल्सर ऑरेज कलर क्रमांक CG-04-NM-9878 से गया हुआ था और अपनी पल्सर मो0सा0 को पार्किग में खडी कर मो0सा0 का लक करके चाबी को अपनी जेब मे रखकर सेमीनार कार्यक्रम में शामिल होने चला गया था। करीबन 03.00 बजे मै होटल से बाहर निकला तो पल्सर की चाबी मेरी जेब नही थी तब मैने आसपास तलास किया पता नही चला उस समय मेरी पल्सर मो0सा0 जहां मैने पार्किग किया था वही पर खडी हुई थी।
तब मैने अपने दोस्त के साथ सीटी तरफ काम से चला गया और अपने दोस्त को फोन करके घर मे पल्सर मो0सा0 की दूसरी चाबी को मंगवाया और करीबन 07.30 बजे शाम अपने मो0सा0 को लेने के लिये बेबीलोन कैपिटल होटल गया तो देखा मेरी पल्सर मो0सा0 क्रमांक CG-04-NM-9878 ईजन नंबर JEXCMF02577 चेचिस नंबर MD2B72BX7MCF33524 माडल 2021 ऑरेज कलर किमती करीबन 25,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। आसपास पता तलास किया कोई पता नही चला घटना के बारे मे अपने दोस्त डा0 यशवंत को बताया हूं, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मै अशोक कुमार वर्मा श्रीजन अपार्टमेंट श्रीराम नगर थाना खम्हारडीह में रहता हूं , कपडा दुकान मे सेल्समेन का काम करता हूं, कि दिनांक 12-05-2024 को रात्रि 08-30 बजे मै अपनी पत्नी अहिमन वर्मा के साथ अपनी एक्टिवा क्रमांक CG-04- KV-1619 से अपने साला के घर माना जा रहा था कि फुंडहर चौक के आगे एक्टिवा वाहन बंद हो जाने से अपनी एक्टिVवा को सडक किनोर रोककर एक्टिवा को सेल्फ मारकर चालू कर रहा था उसी समय पीछे से अज्ञात स्कुटी चालक अपनी स्कुटी को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते आया और मेरी एक्टिवा को जोरदार ठोकर मार दिया

जिससे एक्टिवा वाहन मे बैठे मेरी पत्नी अहिमन वर्मा गिर गयी जिससे उसके बांये तरफ सिर में चोट लगी है। जिसे उपचार के लिये आरोग्य अस्पताल शंकर नगर मे ले जाकर भर्ती किया हूं, उपचार चल रहा है। अज्ञात स्कुटी चालक के द्वारा मेरी एक्टिवा को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से मेरी पत्नी के सिर मे चोट आयी है , घटना के बारे मे अपने लडका उपेन्द्र वर्मा को बताया हूं , रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

3) मै बिरेन्द्र सारंग ग्राम संडी पोस्ट भानसोज थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर का निवास हूं, पेंटिग का काम करता हूं दिनांक 17-05-2024 को मो0सा0 क्र0 CG04NE2247 से अनिल डहरिया के साथ देवपुरी से काम करके वापस अपने घर जा रहे थे कि करीबन 08.30 बजे रात्रि फुंडहर चौक सिग्नल के पास पहुंचे थे सिग्नल बंद था। जैसे ही सिग्नल चालू हुआ रग साईड से वाहन कार क्रमांक CG-15-DD-2012 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया ,
जिससे हम दोनो मो0सा0 सहित गिर गये। एक्सीडेंट से मेरे दोस्त अनिल डहरिया के बांया पैर, घुटना ,सीना मे चोट लगा एवं मुझे बांया पैर, ठुडडी, हाथ, सीना मे चोट लगा है दर्द हो रहा है। अनिल डहरिया स्वास्तिक अस्पताल मे ले जाकर भर्ती किये है ईलाज चल रहा है। घटना को आसपास के लोग देखे है रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।