बलौदा बाजार भाटापारा सिटी : बस स्टेण्ड ओव्हर ब्रीज के ऊपर स्कूटी चालक ने साइकल सवार व्यक्ति को पीछे से मारी ठोकर घायल व्यक्ति ने कराया मामला दर्ज
मै सखाराम बंजारे संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा मे रहता हू। कक्षा 12वी तक पढाई किया हू। सायकल रिपेरिंग का काम करता हू। दिनांक 20/05/2024 को रात्रि करीबन 09.30 बजे हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पटपर भाटापारा से शादी कार्यक्रम मे शामिल होकर अपने घर हीरो जेट गोल्ड सायकल से जा रहा था कि बस स्टेण्ड ओव्हर ब्रीज के ऊपर पहुचा था
उसी समय पीछे से आ रही स्कूटी वाहन क्रमांक CG22H0651 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मै अपने सायकल सहित गिर गया। स्कूटी चालक अपने वाहन को लेकर वहा से भाग गया
पीछे आ रहे मेरे पहचान का सोनू निषाद अपने मोबाईल फोन मे स्कूटी वाहन का नम्बर का फोटो खिचा था तथा उसी ने मुझे उठाया था तथा स्कूटी वाहन के नम्बर को बताया है। एक्सीडेंट करने से मेरे पीठ, दोनो हाथ की कोहनी, दाहिने पैर की घुटने, तथा बाये पैर की ऐडी मे चोटे लगी है।

घटना को सोनू निषाद एवं आस पास के आने जाने वाले लोग देखे है। रिपोर्ट करता हू। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बतायेनुसार लिखा गया है। कार्यवाही किया जाये। थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 279-IPC, 336-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
