रायपुर टिकरापारा अज्ञात लड़को के मारपीट से एक व्यक्ति घायल एवं गोकुल नगर से ईरिक्शा कि चोरी जिस पर मामला दर्ज
1) मै शिवम द्विवेदी चौरसिया कालोनी संतोषी नगर रायपुर में रहता हूं, 12 वीं की पढाई किया हूं। दिनांक 21.05.2024 को रात करीबन 08.45 बजे देवपुरी भाटिया पेट्रोल पंप के बाजू मे मैं अपने पिता बुद्धसेन द्विवेदी के साथ बैठा था उसी समय अज्ञात लडके आये और हम लोगों को घूर कैसें रहा है कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे ।
मेरे द्वारा गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथ मुक्का, एवं पास मे रखे पत्थर से मुझे एवं मेरे पिता को मारपीट किये है । उनमे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी नुकीली वस्तु से मारपीट किया, मारपीट से मुझे दोनो हाथ एवं कंधा मे चोट लगा है तथा मेरे पिता के पेट मे अंदरूनी चोट लगा है ।
घटना की सूचना पाकर मेरे चाचा विकास द्विवेदी आये और मेरे पिता को ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये । घटना को आस-पास के लोग देखे सुने है रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में अज्ञात लड़को के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) मैं मनोज भारत यश विहार मोती नगर रायपुर में रहता हूं, ईरिक्शा चलाता हूं। लखन तिवारी निवासी संतोषी नगर के नाम से ईरिक्शा क्रमांक CG04NT6448 है जिसे फिरोज खान निवासी मोती नगर ने खरीदा है नाम ट्रांसफर नही करवाया है। उक्त ईरिक्शा क्रमांक CG04NT6448 को मैं किराया पर चलाता हूं। दिनांक 18.05.2024 को शाम करीबन 06.20 बजे ईरिक्शा क्रमांक CG04NT6448 को लेकर गोकुल नगर शराब दुकान के पास गया था ईरिक्शा को शराब दुकान के पास खड़ी कर थोड़ी दूर बाथरूम करने चला गया था

करीबन 10 मिनट बाद शाम 06.30 बजे वापस आकर देखा तो जिस स्थान पर ईरिक्शा खड़ी किया था वहां पर नही था। कोई अज्ञात चोर मेरी ईरिक्शा क्रमांक CG04NT6448 इंजन नंबर SEV10910 चेचिस नंबर M9YSEPAA22C000330 माडल 2022 लाईट नीला कलर का कीमती करीबन 60,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। मिलने की उम्मीद में आसपास काफी पता तलाश करते रहा पता नही चलने पर दिनांक 21.05.2024 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।