रायपुर गुढियारी पार्वती नगर मुर्राभठ्ठी गुढियारी मे एक लडका अपने पिता को चाकू मार हत्या कर दिया जिसपर मामला दर्ज
थाना गुढियारी मे सउनि के अनुसार दिनांक 21.05.2024 को मेरी ड्यूटी रात्रि अधिकारी 21.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे तक लगी थी । कि करीबन 11.54 बजे रात्रि डीपीसीआर से थाना नंबर पर फोन आया सूचना दिया है कि पार्वती नगर मुर्राभठ्ठी गुढियारी मे एक लडका अपने पिता को चाकू मार दिया है
सूचना पर हमराह पेट्रोलिंग आर. 1908, 1199 के मय शास. वाहन से पार्वती नगर पहुचां जहां जानकारी मिली कि घायल को अंबेडकर अस्पताल ईलाज हेतु आटो से वारिसान ले गये है तब अंबेडकर अस्पताल पहुचां जहां परिजन बताये की घायल मुर्तजरर उमेंद नायक को डां. साहब चेक कर मृत होना बताये है
कि सूचक राज नायक पिता उमेंद नायक उम्र 21 साल साकिन पार्वती नगर मोहन किराना दुकान के पास मुर्राभठ्ठी सोनकर के मकान में किराये से गुढियारी जिला रायपुर कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 302 भादवि की देहाती नालसी लिया बाद थाना पर असल नालसी लिया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
