रायपुर तिल्दा नेवरा सासाहोली रेल्वे अंडर ब्रीज के पास दो मोटर साइकल मे टक्कर एवं ग्राम बरतोरी में साइकल सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन चालक ने मारी ठोकर!मौत
1) मै शिव कुमार मरकाम वार्ड क्र0 15 तिल्दा में रहता हूं, एयरटेल कंपनी में प्रायवेट नौकरी करता हूं, मेरा बडा भाई विजय मरकाम पिता स्व्0 श्याम लाल मरकाम उम्र 40 साल पता वार्ड क्र0 15 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर दिनांक 12.05.2024 को अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG04PC2783 से सासाहोली अपने ससुराल से तिल्दा की ओर आ रहा था
कि सुबह करीबन 11.00 बजे सासाहोली रेल्वे अंडर ब्रीज के पास पहूंचा था कि उसी समय तिल्दा की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG07AS8149 का चालक अपने वाहन को बहुत ही तेजगती एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे बडे भाई के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया
जिससे मेरे भाई के दाहिने पैर, दाहिने आंख एवं दाहिने हाथ में चोट लगा था एवं मेरे भाई का मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका प्राथमिक उपचार सीएचसी तिल्दा से कराने बाद रिफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर में कराये है, घटना की जानकारी मेरा बडा भाई विजय मरकाम मुझे बताया है।

घटना के संबंध में दिनांक 21.05.2024 को थाना आकर रिपोर्ट कर रहा हूं, घटना के बारे में नितीन जायसवाल कोहका निवासी एवं अन्य लोग देखे है। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही किया जाये। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) थाना तिल्दा नेवरा में प्र0आर0 के अनुसार मर्ग क्रमांक 49/24 धारा 174 जाफौ के मृतक मंतराम यादव का मर्ग जांच किया। दौरान मर्ग जांच के घटना स्थल निरीक्षण, मर्ग पंचनामा एवं मृतक के परिजन एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया जिन्होने अपने-अपने कथन में बताये कि दिनांक 17/05/24 को रात्रि करीबन 09.00 बजे मंतराम यादव घर ग्राम नकटी से शादी कार्यक्रम में जाने के लिए ग्राम बरतोरी अपने सायकल से निकला था
कि रात्रि करीबन 10.30 बजे तिल्दा खरोरा मेन रोड़ ग्राम बरतोरी ओम ठाकुर के काम्पलेक्स के पास पहुंचा था कि पीछे खरोरा की ओर से आ रही कोई अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया
जिससे मंतराम यादव के सिर एवं शरीर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।