Friday, July 4, 2025
spot_img
spot_img

पटेवा/ग्राम तोरला के डामर प्लांट में देर रात्रि हुई चोरी की वारदात अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज 

पटेवा/ग्राम तोरला के डामर प्लांट में देर रात्रि हुई चोरी की वारदात अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

ग्राम तोरला थाना पटेवा जिला महासमुंदद (छ.ग.) का निवासी हूं । कक्षा 08 वीं तक पढ़ाई किया हूं । रजनीकांत तिवारी के डामर प्लांट पटेवा में चौकीदारी का काम करता हूं । दिनांक 03.06.2025 को रात्रि 11.00 बजे मैं खाना खाकर डामर प्लांट पटेवा में एक कमरा में सो गया था, दिनांक 04.06.2025 के सुबह करीबन 04.00 बजे जब उठा तो देखा कि डामर प्लांट पटेवा के अंदर कमरा के दरवाजा में लगा साकल टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखने पर कमरे के अंदर रखे जनरेटर का आर्मेचर, कम्प्यूटर पैनल का सामान, केबल वायर पाना और पेंचिस का सेट नही था ।

 

किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में कमरा में लगे दरवाजा के साकल को तोड़कर कमरा के अंदर रखे जनरेटर का आर्मेचर, कम्प्यूटर पैनल का सामान, केबल वायर पाना और पेंचिस का सेट पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 40,000 रूपये को चोरी कर ले गया है । जिसकी जानकारी घटना दिनांक को ही रजनीकांत तिवारी को दे दिया था, जिसका पता तलाश आज दिनांक तक करते रहा, पता नही चलने पर रजनीकांत तिवारी के कहने पर आज दिनांक 02.07.2025 को धारा (a)-BNS, 331(4)-BNS.के तहत थाना पटेवा रिपोर्ट दर्ज कारवाही किया जावे ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...