महासमुंद/पटेवा ट्रक कंटेनर ने कार को पीछे से मारी टक्कर
थाना पटेवा जिला ग्राम झलप में मेरी छड़-सीमेन्ट की दुकान है । दिनांक 03.07.2025 को मैं अपनी कार क्रमांक CG 06 GE 9510 में झलप से महासमुंद आ रहा था कि सुबह करीबन 11.00 बजे NH 53 रोड कृष्णा ढाबा के सामने पहुंचा था कि पीछे से आ रही अज्ञात कंटेनर ट्रक के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया । एक्सीडेन्ट से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । मुझे किसी प्रकार की चोट नही आई व किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है । घटना की रिपोर्ट करता हूं, धारा 281-BNS के तहत कार्यवाही किया जाए ।




