बलौदाबाजार/समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 07 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, नगदी व ताश पत्ती जप्त
बलौदाबाज़ार समाधान सेल को हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ग्राम खोखली व सेमरिया के बीच स्थित सड़क किनारे मैदान में की गई, जहां आरोपी खुलेआम ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे।

समाधान सेल द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ₹4,600 नगद राशि और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. प्रहलाद यदू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण
2. धनराज हबलानी, उम्र 52 वर्ष, निवासी माता देवालय वार्ड, थाना भाटापारा शहर
3. अमित जांगड़े, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम खोखली, थाना भाटापारा ग्रामीण
4. देवराज यदू, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण
5. आनंद यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम खोखली, थाना भाटापारा ग्रामीण
6. सतीश साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम धौराभाठा, थाना भाटापारा ग्रामीण
7. नासिर खान, उम्र 34 वर्ष, निवासी संत माता कर्मा वार्ड, थाना भाटापारा शहर
समाधान सेल की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में जुआ जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त जानकारियों पर त्वरित कार्रवाई कर लगातार सफलता मिल रही है।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं समाधान सेल की टीम की सराहना की जा रही है। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे तत्काल #Dial112 या समाधान सेल हेल्पलाइन पर संपर्क करें।#dial112 #balodabazardistrict #Dprchhattisgarh #chhattisgarhpolice #cgpolice



