Sunday, July 20, 2025
महासमुंदपिथौरा / ग्राम डिघेपुर में बारात के दौरान डीजे बंद करने को...

पिथौरा / ग्राम डिघेपुर में बारात के दौरान डीजे बंद करने को लेकर अज्ञात बारतियों ने युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट, सिर में चोटें, FIR दर्ज

पिथौरा / ग्राम डिघेपुर में बारात के दौरान डीजे बंद करने को लेकर अज्ञात बारतियों ने युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट, सिर में चोटें, FIR दर्ज
पिथौरा, महासमुंद | 18 जुलाई 2025

ग्राम डिघेपुर थाना पिथौरा में शुक्रवार की शाम एक बारात समारोह के दौरान डीजे बंद करने की बात को लेकर युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौच की गंभीर घटना सामने आई है। इस संबंध में डिघेपुर निवासी ओसराम यादव (पुत्र मंजीत यादव, उम्र लगभग 26 वर्ष) द्वारा थाना पिथौरा में FIR क्रमांक 0139/2025 दर्ज करवाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई 2025 की शाम लगभग 4:30 बजे ग्राम डिघेपुर में ग्राम गांजर से उत्तम मिर्धा के घर बारात आई थी। ओसराम यादव डीजे वाहन में बैठा था। चूंकि रास्ता संकरा था, इसलिए उसने डीजे वाहन को थोड़ी दूरी पर ले जाकर चालू करने की बात कहकर उसे बंद कराया। इतने में ग्राम गांजर से आये कुछ अज्ञात बारातियों ने ओसराम को डीजे बंद करने को लेकर गाली-गलौच करते हुए कहा – “नाचने नहीं दे रहा है, डीजे बंद करने वाला तू कौन होता अश्लील शब्द  भोसडीवाला” – और फिर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे।

पीड़ित के अनुसार, कुछ आरोपियों ने हाथ में लोहे का कड़ा पहन रखा था जिससे उन्होंने उसके सिर और माथे पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। ओसराम ने बताया कि वह आरोपियों को नाम से नहीं जानता, लेकिन सामने आने पर पहचान सकता है।

घटना के चश्मदीद गवाह गांव के ही ईश्वर ठाकुर, जोगीराम ठाकुर और नंदकुमार मिर्धा हैं, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर ओसराम को हमलावरों से छुड़ाया। हमलावर मोटरसाइकिल से मौके से भाग निकले।

थाना पिथौरा पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ : कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ : कृषि मंत्री श्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन कार्यालय परिसर में विधायक मद से शेड बनाने की घोषणा 26...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...