Sunday, July 20, 2025
बलौदा बाजारबलौदा बाजार / मानवता की मिसाल: ग्राम ने साथ छोड़ा, पुलिस ने...

बलौदा बाजार / मानवता की मिसाल: ग्राम ने साथ छोड़ा, पुलिस ने निभाया फर्ज – वृद्ध महिला का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार

बलौदा बाजार / मानवता की मिसाल: ग्राम ने साथ छोड़ा, पुलिस ने निभाया फर्ज – वृद्ध महिला का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार

बलौदाबाजार | थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक असहाय वृद्ध महिला का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। यह कार्य न केवल पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी बन गया है।

ग्राम शुक्लाभाटा निवासी जूगाबाई धृतलहरे, उम्र 75 वर्ष, का इलाज हेतु दिनांक 05 अप्रैल 2025 को जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान दिनांक 18 जुलाई 2025 को उनकी मृत्यु हो गई।

महिला की पहचान होने के बाद ग्राम शुक्लाभाटा के सरपंच व अन्य ग्रामवासियों से संपर्क किया गया, परंतु किसी ने मृतिका से किसी प्रकार के संबंध होने की पुष्टि नहीं की। यहां तक कि अंतिम संस्कार में सहयोग देने से भी सबने इनकार कर दिया।

ऐसे कठिन समय में सहायक उप निरीक्षक नेतराम साहू एवं आरक्षक कामदेव गायकवाड ने आगे बढ़कर मानवता का परिचय देते हुए महिला का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया। दिनांक 19 जुलाई 2025 को दोनों पुलिसकर्मियों ने कफन-दफन की समस्त व्यवस्था कर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया।

यह कार्य न केवल संवेदनशीलता, बल्कि पुलिस की सेवा भावना को भी दर्शाता है।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बलौदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: उड़ीसा से पैदल ला रहे थे अवैध महुआ शराब, दो युवक गिरफ्तार

बलौदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: उड़ीसा से पैदल ला रहे थे अवैध महुआ शराब, दो युवक गिरफ्तार बलौदा, जिला महासमुन्द | दिनांक: 20 जुलाई 2025...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...