बसना: भंवरपुर सब्जी बनने में देरी पर पिता से लाठी-डंडों से मारपीट, मामला दर्ज
बसना। घरेलू विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट की गंभीर घटना चौकी भंवरपुर क्षेत्र के इन्द्रानगर में सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 11 बजे पुक सिंह सिदार (उम्र 55 वर्ष), निवासी इन्द्रानगर भंवरपुर का अपने बेटे दिनेश सिदार (उम्र 22 वर्ष) से भोजन को लेकर विवाद हो गया।
पुक सिंह ने बताया कि बेटा भोजन मांग रहा था, लेकिन सब्जी बनने में समय लग रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए दिनेश सिदार ने लाठी-डंडों से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी भंवरपुर ने प्रार्थी की लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 0/25 धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना का प्रत्यक्षदर्शी बड़कु देवांगन है।
पुक सिंह सिदार का कहना है कि वह घायल हैं और अभी भी भयभीत हैं कि उनका बेटा दोबारा हमला कर सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



