जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद ने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं सार्वजनिक विवादित बयानों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
महासमुंद, 23 जुलाई 2025।
जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद (छत्तीसगढ़) ने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं सार्वजनिक विवादित बयानों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने नोटिस में 5 दिनों के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है।
नोटिस में आरोप लगाया गया है कि पूर्व विधायक चंद्राकर ने 22 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने वाला वक्तव्य दिया। उनके द्वारा किए गए बयानों से पार्टी की साख को नुकसान पहुँच रहा है।
इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि चंद्राकर द्वारा नेताओं पर टिकट फाइनल करने में निजी लाभ उठाने के आरोप निराधार और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आते हैं।

नोटिस में यह भी उल्लेख है कि यदि विनोद चंद्राकर 5 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर मजबूर होगी।

डॉ. चंद्राकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष (महासमुंद) ने कहा कि पार्टी के भीतर किसी भी तरह की गलत सूचना या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।