बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त
भाटापारा छत्तीसगढ़ पुलिस की समाधान सेल को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भाटापारा शहर के आदर्श नगर स्थित सुशील थरानी के मकान में दबिश देकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से कुल ₹49,970 की नगदी, 09 मोबाइल फोन और 52 पत्ती ताश सहित कुल ₹1,07,470 मूल्य का सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई समाधान सेल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जो लगातार अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. सुशील थरानी (48), निवासी आदर्श नगर भाटापारा
2. मोहित शोभवानी (21), निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा
3. अमन दवानी (26), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा
4. दीपक उर्फ दीपू शोभवानी (28), निवासी आदर्श नगर भाटापारा
5. राजा ठाकुर उर्फ योगेश (28), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा
6. इंदर शोभवानी (27), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा
7. रवि वाधवानी (32), निवासी आदर्श नगर भाटापारा
8. धनराज हबलानी (52), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा
9. सौरभ तलरेजा (27), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा
10. अनिल दवानी (56), निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा
11. जितेंद्र देवांगन (50), निवासी नयापारा वार्ड भाटापारा
इस कार्रवाई में भाटापारा थाना पुलिस एवं समाधान सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित और निर्णायक भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को तत्परता एवं कुशलता के लिए सराहना दी है।
पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।