छत्तीसगढ़ :ऐसे स्कूलो मे पढ़ाने से पहले सोच लें टेरेसा स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना: “राधे-राधे” कहने पर नर्सरी की बच्ची को पीटा, मुंह पर चिपकाया टेप
दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नर्सरी कक्षा की मात्र साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची ने स्कूल की प्रिंसिपल को “गुड मॉर्निंग” की जगह “राधे-राधे” कहा, जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने उसे बेरहमी से पीट दिया और उसके मुंह पर टेप चिपका दी।
यह मामला नंदिनी नगर थाना क्षेत्र का है। बच्ची के पिता प्रवीण यादव की शिकायत पर स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मासूम ने रोते हुए बताया, प्रिंसिपल ने मारा

घटना बुधवार की बताई जा रही है। बच्ची स्कूल से रोते हुए घर पहुंची, तो परिजनों ने जब वजह पूछी, तब उसने बताया कि “गुड मॉर्निंग” की जगह “राधे-राधे” कहने पर प्रिंसिपल ने डंडे से पीटा और टेप चिपका दी। बच्ची के हाथ में चोट के निशान भी देखे गए।
📞 स्कूल प्रशासन ने दी लापरवाही भरी सफाई
जब परिजनों ने स्कूल फोन किया, तो जवाब मिला – “आपकी बच्ची पढ़ाई नहीं करती।” इसके बाद परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
👮♀️ प्रिंसिपल गिरफ्तार, केस दर्ज
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
⚖️ टेरेसा स्कूल पर उठे सवाल
इस घटना के बाद मदर टेरेसा स्कूल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। बाल संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है। स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाले व्यवहार की निगरानी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।