महासमुंद/बीएसएनएल कॉलोनी गेट के पास युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
महासमुंद, एफसीआई गोदाम के पीछे सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 22 निवासी एक युवक के साथ बीएसएनएल कॉलोनी के पास मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक रेलवे विभाग में प्राइवेट सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत है और वह 8वीं तक शिक्षित है। दिनांक 31 जुलाई की रात लगभग 9:30 बजे वह अपने दोस्त राजू धोबी और बीएसएनएल कॉलोनी निवासी संतोष कुशवाहा से मिलने गया था। बातचीत के बाद जब तीनों कॉलोनी से बाहर गेट की ओर निकले, तभी बीएसएनएल ऑफिस के पास दाबेली ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति, जिसने पूर्व में पीड़ित से किसी बात को लेकर विवाद किया था, अचानक वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

इतना ही नहीं, आरोपी ने हाथ, मुक्का और करछुल से पीड़ित युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसे सिर, नाक, माथे, चेहरे और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राजू धोबी और संतोष कुशवाहा ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

पीड़ित द्वारा महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, एवं 351(3)-बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।