सरायपाली/विद्युत सब स्टेशन के पास दर्राभाठा में अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
सरायपाली दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है।
थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने बताया कि वे आरक्षक क्रमांक 157, 53 एवं महिला आरक्षक 669 के साथ अपराध की पतासाजी हेतु टाउन व देहात क्षेत्र में रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दर्राभाठा स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब रखे हुए है।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गवाह उत्तरा पटेल एवं रामेश्वर सिन्हा को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर कार्यवाही में शामिल किया गया। घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम रामलखन नायक पिता हीरालाल नायक उम्र 49 वर्ष, निवासी पाटसेन्द्री थाना सरायपाली जिला महासमुंद बताया।

आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक थैले में रखी दो प्लास्टिक की बोतलों में कुल 4 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 800 रुपये आंकी गई। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आरोपी को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया।
अवैध शराब रखने के अपराध में आरोपी रामलखन नायक को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत गिरफ़्तार कर थाना लाया गया। चूंकि मामला जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस ने जप्त शराब को सबूत स्वरूप सुरक्षित रख मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।