महासमुंद/ग्राम अछोलीअवैध शराब बिक्री करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, 12 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त
महासमुंद 31 जुलाई 2025 |थाना तुमगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम अछोली स्थित पीकाडली प्लांट के पास एक किराना ठेला दुकान से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 12 पौवा अंग्रेजी शराब जम्मू ब्रांड (जुमला 2160 एमएल) एवं बिक्री की रकम ₹350 जप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, सहायक उपनिरीक्षक थाना तुमगांव के नेतृत्व में निरीक्षक हितेश जंघेल एवं अन्य पुलिस बल के साथ टाटा सुमो वाहन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर देहात रवाना हुए थे। भोरिंग-अछोली रोड में दो पंच गवाह सन्नी निषाद एवं अमन कोसले को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। पहले एक पाइंटर को ₹150 (₹100 एवं ₹50 के नोट) देकर शराब खरीदने भेजा गया, जिसने एक पौवा अंग्रेजी शराब खरीदी। इस पुष्टि के बाद पुलिस ने किराना ठेला दुकान में दबिश दी।

दुकान से भूपेन्द्र टंडन (उम्र 30 वर्ष), निवासी बाजार चौक अछोली को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद बोरी में रखे 12 पौवा अंग्रेजी शराब और पूर्व में दिए गए दो नोटों सहित कुल ₹350 की बिक्री राशि बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब रखने एवं बेचने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने के कारण सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मौके पर ही रिहा कर दिया गया। बरामद माल को जब्ती पत्रक के आधार पर मालखाने में जमा कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
थाना तुमगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।