महासमुंद/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने पदभार ग्रहण किया
महासमुंद/ जिला पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार (आईएएस) बैच 2020 ने आज पूर्वाह्न में जिला पंचायत महासमुंद में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने उन्हें कार्यभार सौंपा। ज्ञात है कि श्री नंदनवार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 के अधिकारी है, इसके पूर्व वे महासमुंद जिले के सरायपाली अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के रूप में एवं बीजापुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे।
श्री नंदनवार ने कार्यभार ग्रहण करते ही जिला पंचायत के विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति, साफ-सफाई, फाईलों का सुव्यवस्थित रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ का परिचय लेते हुए कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत परिसर में आयोजित आकांक्षा हाट का अवलोकन भी किया। उन्होंने महिला समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के संबंध में जानकारी लेते हुए मार्केटिंग और ब्रांडिंग के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान निवर्तमान सीईओ श्री एस. आलोक भी मौजूद थे।
