महासमुंद/बागबाहरा ब्लॉक में सुपर 40 संस्था द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कमर कसी
महासमुंद/बागबाहरा नवोदय एवं प्रयास प्रवेश परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु आयोजित परीक्षा में 850 विद्यार्थियों की सहभागिता पिछले सत्र में 40 विद्यार्थियों का हुआ था चयन बच्चों को बेहतर प्रतियोगी वातावरण उपलब्ध कराने और परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराने बागबाहरा विकासखण्ड में शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल की जा रही है।
जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी सुपर 40 संस्था द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं प्रयास प्रवेश परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड बागबाहरा सहित अन्य विकासखंडों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रयास प्रवेश हेतु 450 तथा नवोदय प्रवेश हेतु 400 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक परीक्षा दी। इस परीक्षा के आधार पर संस्था में सत्र 2025-26 हेतु 40-40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश में निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों का अध्यापन सत्र 15 अगस्त पश्चात प्रारंभ होगा। विगत वर्ष 40 बच्चों का चयन हुआ था। जिसमें 02 नवोदय में एवं 38 बच्चों का प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हुआ था। संस्था की सफलता से प्रभावित होकर अभिभावकों ने इस परीक्षा को अपने पाल्यों हेतु विशेष अवसर के रूप में देखा।

इसी क्रम में पीएम श्री सेजेस विद्यालय बागबाहरा में प्रवेश हेतु विशेष टेस्ट का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में न केवल बागबाहरा अपितु अन्य विकासखंडों से भी पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू ने संस्था के प्रयासों का प्रशंसा करते हुए कहा कि सुपर 40 जैसी पहल ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा एवं प्रतिस्पर्धी वातावरण देकर नवोदय एवं प्रयास जैसी संस्थाओं में प्रवेश हेतु सक्षम बनाती हैं। उन्होंने कहा कि सफलता शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ अभिभावकों के सहयोग एवं घर के वातावरण पर भी निर्भर करती है।

उन्होंने अभिभावकों से घर में अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण निर्मित करने, समय पर अध्ययन के लिए प्रेरित करने एवं मोबाइल जैसे व्यर्थ साधनों से बच्चों को दूर रखने की अपील की। उन्होंने सुपर 40 के शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अनेक विद्यार्थियों ने नवोदय एवं प्रयास में सफलता प्राप्त की है। सुपर 40 का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सशक्त करना है।आज आयोजित टेस्ट से यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी इस पहल से लाभान्वित हो रहे हैं।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामता डे ने बताया कि सुपर 40 बागबाहरा निःशुल्क संचालित संस्था है जो समर्पित शिक्षकों द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय एवं प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर रही है।आयोजन में पालक एवं विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे,जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा सहायक संचालक द्वय (शिक्षा) सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा,बीईओ केके वर्मा,एसएमडीसी अध्यक्ष संजय मालवे ने संस्था की सराहना की। सुपर 40 के संयोजक हीरासिंग नायक ने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन एवं नियमित अध्ययन के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि सफलता कठिन परिश्रम एवं उचित मार्गदर्शन पर आधारित है। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का आग्रह किया।
यह आयोजन सुपर 40 संस्था की प्रतिबद्धता एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे समर्पित प्रयासों का प्रतीक है। इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश बघेल, मोहिंदर पांडे, गजानंद दीवान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं एवं कोचिंग का लाभ लेने का आग्रह किया। परीक्षा संचालन में शिक्षक अनिल चक्रधारी, केदार साहू, कुलदीप साहू, रश्मि शर्मा, धीरज तिवारी, सुभाष चंद्राकर, राजेंद्र साहू, दौलत दीवान, प्रेमचंद डडसेना, लोकनाथ रैदास, राजकुमार चंद्राकर, जगदेव साहू, छोटू निषाद, रहमान खान एवं परस ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। परीक्षा के सफल आयोजन पर संयोजक हीरासिंग नायक ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।