सरायपाली (छ.ग.) – ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं उनके इलाज हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS, DNB, OBS & Gynae) प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक परामर्श देती हैं।
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को एनीमिया, हाई बीपी, यूटीआई इंफेक्शन, मोटापा, डायबिटीज एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आमतौर पर देखने को मिलती हैं। इन समस्याओं के बेहतर उपचार एवं सही परामर्श के लिए ओम हॉस्पिटल में सोनोग्राफी, एक्स-रे, सीटी-स्कैन, मेडिकल एवं लैब टेस्ट, 24×7 एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं।
हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं बीज कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही, हर गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जाता है।ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.) स्थित है।
📞 संपर्क हेतु: 07725-299360, 83700-08558
