बलौदा बाजार : प्लांट के लिए बनाई जा रही रेल लाइन को लेकर बढ़ा विवाद, 13 गांव के ग्रामीणों में आक्रोश
बलौदा बाजार। जिले के खपराडीह में स्थित श्री सीमेंट प्लांट के लिए बनाई जा रही रेलवे लाइन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद 13 गांव के किसान और ग्रामीण एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार और कंपनी मिलकर किसानों की ज़मीन जबरन छीनने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी उपजाऊ ज़मीन किसी भी कीमत पर रेलवे लाइन के लिए नहीं देंगे। उनका कहना है कि सरकार ने किसानों से राय लिए बिना ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। इसी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय सिमगा का घेराव किया और बुधवार को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
कंपनी पर साठगांठ का आरोप
जानकारी के अनुसार श्री रायपुर सीमेंट कंपनी को लंबे समय से प्लांट से सीमेंट और क्लिंकर परिवहन के लिए रेलवे लाइन की आवश्यकता थी। कंपनी ने इसके लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के खिलाफ कोर्ट केस भी किया, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद कंपनी ने सरकार से साठगांठ कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राजपत्र में प्रकाशित करवा दी।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे और यदि सरकार जबरन अधिग्रहण करती है तो उग्र आंदोलन करेंगे। किसानों का आरोप है कि इससे उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ेगा और कई परिवार उजड़ जाएंगे।
प्रशासन की स्थिति
वहीं प्रशासन का कहना है कि इस मामले में सभी पक्षों से चर्चा की जाएगी और किसानों की आपत्तियों को दर्ज कर समाधान तलाशा जाएगा।



