महासमुंद/ पटेवा की बड़ी कारवाई : ग्राम पचरी में अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
महासमुंद। थाना पटेवा पुलिस ने अवैध महुआ शराब रखने और बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।
थाना पटेवा में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने बताया कि दिनांक 19.09.2025 को हमराह आरक्षक 279, 320 एवं म.आर. 864 के साथ विवेचना कीट, लैपटॉप, प्रिंटर, यूपीएस बैटरी सहित पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचरी, झलप–पचरी रोड रानी डबरी के पास महानीम पेड़ के नीचे एक व्यक्ति अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुआ है।

सूचना पर मुनगासेर मोड़ के पास मिले गवाह योगेश जोगी एवं चमन डोरा को साथ लेकर मौके पर दबिश दी गई। घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम गुलशन मन्नाडे पिता झालर मन्नाडे उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पचरी थाना पटेवा, जिला महासमुंद बताया।

संदेही की तलाशी लेने पर एक नीले रंग के बैग में दो प्लास्टिक पन्नी में 5-5 लीटर एवं एक पीले रंग के 5 लीटर जरीकेन में हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 15,000 एमएल (कीमत लगभग 3000 रुपये) बरामद की गई। आरोपी से शराब संबंधी वैध कागजात/लाइसेंस मांगे जाने पर उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
बरामद शराब को गवाहों के समक्ष जब्त कर सीलबंद किया गया तथा जप्ती कार्यवाही को ई-साक्ष्य एप्लीकेशन में अपलोड किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई। आरोपी के विरुद्ध देहाती नालसी कायम कर विवेचना में लिया गया है।