महासमुंद घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली के पास गांजा तस्करी में युवक गिरफ्तार
महासमुंद/सरायपाली, 19 सितम्बर 2025। थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब एक किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरायपाली थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक डामन लाल नागवंशी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा की ओर से एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली की ओर आ रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई।

पुलिस दल गवाहों और तौलकर्ता के साथ मौके पर पहुंचा और मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के आधार पर संदेही को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दशरथ निर्मलकर पिता सोभन निर्मलकर उम्र 29 वर्ष निवासी रोहिना, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लाल-भूरे रंग के प्लास्टिक झोले में रखे 998 ग्राम गांजा (झोला सहित वजन 1.052 किलो) बरामद हुआ।

बरामद गांजा को गवाहों की मौजूदगी में सीलबंद कर जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह गांजा उड़ीसा से खरीदकर बिक्री हेतु ला रहा था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके परिजनों को सूचना दी गई।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 266/2025, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जप्त गांजे की कीमत करीब 20,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा मामले की आगे की विवेचना की जा रही है।